खेत में फेंकी मिली मिली लाखों रुपये की सरकारी दवा

गुठनी. थाना क्षेत्र के योगियाडीह स्थित ठाकुर जी मठिया के समीप सरसों की खेत में लाखों रुपये की सरकारी दवाइयां फेंकी हुई मिली है. ग्रामीणों को इसकी जानकारी तब हुई जब खेतों में काम करने गये. प्लास्टिक की तीन बोरी में टैबलेट, सीरफ़, इंजेक्शन, एंटीबायोटिक, मेडिकल इक्यूपमेंट के अलावा अन्य दवा फेंकी मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:15 PM

संवाददाता. गुठनी. थाना क्षेत्र के योगियाडीह स्थित ठाकुर जी मठिया के समीप सरसों की खेत में लाखों रुपये की सरकारी दवाइयां फेंकी हुई मिली है. ग्रामीणों को इसकी जानकारी तब हुई जब खेतों में काम करने गये. प्लास्टिक की तीन बोरी में टैबलेट, सीरफ़, इंजेक्शन, एंटीबायोटिक, मेडिकल इक्यूपमेंट के अलावा अन्य दवा फेंकी मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी जांच करने की बात कही गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी अस्पतालों में अक्सर ही दवा उपलब्ध नहीं रहती है, जिस वजह से गरीबों को पैसे लगाकर दवा खरीदनी पड़ती है. लेकिन प्रखंड मुख्यालय में सरकारी अस्पतालों में सप्लाई किये जाने वाली लाखों रुपये की दवा यूं ही फेंक दी गयी. पार्षद अजय दुबे, अभय सिंह, बलिस्टर सिंह, अमिका सिंह, मिठाई लाल मांझी व कैलाश पटेल सहित दर्जनों लोगों ने दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. खेतों में काम करने जा रहे किसानों की पड़ी नजर स्थानीय लोगों की मानें तो मंगलवार की शाम खेत में काम करने जा रहे लोगों की इस पर नजर पड़ी, उन्होंने बताया कि दवा के रैपर पर बिहार सरकार का टैग छपा है. लोगों ने देखा कि सड़क किनारे सरसों के खेत में तीन बोरे में भरा हुआ भारी मात्रा में दवा फेंका हुआ है, जिसमें कई एक्सपायर्ड और कई दवा की एक्सपायरी 2027 है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है. बहरहाल स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पीएचसी प्रभारी को दी, लेकिन खबर प्रेषण तक कोई कर्मचारी या पदाधिकारी नहीं आया है. बोले सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ श्री निवास प्रसाद ने बताया कि फेंकी गई दवा की सूचना मिली है, मामले में जांच की जा रही है. दवा के बैच नंबर से यह दवा कहां आवंटित की गई थी उसकी भी जांच होगी. जांच के बाद ही दोषी पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version