Loading election data...

खोड़ीपाकर में करेंट लगने से युवक की गयी जान

बसंतपुर थानाक्षेत्र के खोड़ीपाकर में बन रहे एक मकान में रविवार की सुबह एक युवक बिजली की तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. परिजनों व आसपास के लोगों ने करेंट से झुलसे युवक को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीवान रेफर कर दिया. झुलसे युवक को परिजन सीवन ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक खोड़ीपाकर के चन्द्रदेव राय का पुत्र सचिन कुमार यादव (26) बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:41 PM

संवाददाता, बसंतपुर. बसंतपुर थानाक्षेत्र के खोड़ीपाकर में बन रहे एक मकान में रविवार की सुबह एक युवक बिजली की तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. परिजनों व आसपास के लोगों ने करेंट से झुलसे युवक को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीवान रेफर कर दिया. झुलसे युवक को परिजन सीवन ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक खोड़ीपाकर के चन्द्रदेव राय का पुत्र सचिन कुमार यादव (26) बताया जाता है. परिजन शव को ले कर पैतृक गांव खोड़ीपाकर पहुंचे. उसके बाद घटना की सूचना बसंतपुर थाना को देने पर पहुंचे एसआइ प्रमोद कुमार तिवारी, एएसआई हेमलाल प्रसाद खोड़ीपाकर पहुंचे. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सीवान भेज दिया. खोड़ीपाकर का मृतक तीन भाइयों मे था मंझला बसंतपुर के खोड़ीपाकर के चंद्रदेव का पुत्र व मृतक सचिन कुमार यादव तीन भाइयों मे मंझला था. बड़ा भाई शैलेश यादव खाड़ी देश में रहता है. शव पहुंचने पर पिता चंद्रदेव राय, माता ललिता देवी व छोटा भाई बबलू कुमार के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. बहन पुष्पा कुमारी की शादी लगभग चार वर्ष पहले भगवानपुर के मिश्रवलिया के रजनीकांत से हुआ था. मृतक के इकलौते बहनोई की भी मौत सड़क दुर्घटना के दौरान दिल्ली में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version