22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले मंदिरों और पंडालों के पट

शहर से लेकर गांव तक के पंडाल अदभुत छटा बिखेर रहे हैं चारों तरफ भजन और मंत्र गूंज रहे हैं चारों तरफ माहौल भक्तिमय बन गया .कहीं या देवी सर्वभूतेषु,शक्ति रूपेण सस्थिता नमस्तस्ये नमस्तस्यै नमो नम: ,तो कहीं प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, तो कही तूने मुझे बुलाया शेरावालीये जैसे भजन से वातावरण पवित्र हो गया है. शारदीय नवरात्र के महासप्तमी के मौके पर बुधवार को पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा एवं आराधना की गयी. पूजा पंडालों व मंदिरों में आयोजित हुई आरती में भी काफी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए. मां के दरबार का पट खुलते ही पूजा पंडालों में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मां के दर्शन पाते ही भक्त निहाल हो गये.

संवाददाता, सीवान. शहर से लेकर गांव तक के पंडाल अदभुत छटा बिखेर रहे हैं चारों तरफ भजन और मंत्र गूंज रहे हैं चारों तरफ माहौल भक्तिमय बन गया .कहीं या देवी सर्वभूतेषु,शक्ति रूपेण सस्थिता नमस्तस्ये नमस्तस्यै नमो नम: ,तो कहीं प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, तो कही तूने मुझे बुलाया शेरावालीये जैसे भजन से वातावरण पवित्र हो गया है. शारदीय नवरात्र के महासप्तमी के मौके पर बुधवार को पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा एवं आराधना की गयी. पूजा पंडालों व मंदिरों में आयोजित हुई आरती में भी काफी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए. मां के दरबार का पट खुलते ही पूजा पंडालों में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मां के दर्शन पाते ही भक्त निहाल हो गये. पट खुलते ही मां के जयकारे लगाये और पूजा अर्चना की. गुरुवार को अष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना की जायेगी..पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशिनयों से नहला दिया गया है. कदम कदम पर अनेक प्रकार के डिजाइन वाले गेट श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहे है. आकर्षक पूजा पंडालों व मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए बच्चों से लेकर हर उम्र व वर्ग के श्रद्धालुओं का सैलाब सड़क पर उमड़ पड़ा. महासप्तमी को लेकर पंडालों के अलावा नगर के कचहरी रोड़ स्थित दुर्गा मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर ,फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ देर रात तक पूजा के लिए उमड़ी रही.महाअष्टमी पर गुरुवार को मां के महागौरी रूप की उपासना होगी. मां का पट खुलते ही हुआ मेला का आगाज मां का पट खुलते ही दशहरा मेला का आगाज हो गया. मेला घूमने वाले लोगों की भीड़ सड़क पर उतर गई है. बच्चों से लेकर बड़े मेला दशहरा मेला घूम रहे हैं. सड़कों पर भीड़ बढ़ गयी है. मेला को लेकर अस्थायी दुकानें भी पूरी तरह से सज गयी है. पूजा पंडाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है. छोटे-छोटे बच्चे अपने परिवार के साथ आज से ही मेला घूमने लगे. इंद्रधनुषी छटा बिखेर रही हैं लाइटें दशहरा में बने पूजा पंडालों पर लगे रंग बिरंगी लाइट से इंदधनुषी छटा विखरी है. जो लोगों को अपने ओर आकर्षित कर रही है. मेला घूमने वाले लोग रूक लाइटिग को देख रहे हैं. पंडाल व रास्तों रंगीन बल्ब से रोशन कर दिया गया है. बंगाली समाज ने बेल पूजा के साथ किया मां का पूजन नवरात्र में बंगाली समाज के लोग बड़े ही विधि विधान से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं. जहां मंगलवार की संध्या और बुधवार की सुबह बेल पूजा किया गया.जिसके बाद मां भगवती का पट खोला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें