अंतरराष्ट्रीय बॉलीबाल खिलाड़ी खुशबू बनी लोकसभा चुनाव में बनी जिले की आइकन
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाली वॉलीबॉल खिलाड़ी खुशबू कुमारी लोकसभा चुनाव के लिये जिले की स्वीप आइकन बनाई गयी हैं
सीवान. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाली वॉलीबॉल खिलाड़ी खुशबू कुमारी लोकसभा चुनाव के लिये जिले की स्वीप आइकन बनाई गयी हैं .वह जिलेवासियों को मतदान के लिये प्रोत्साहित करेंगी. जिले के असावं निवासी पंचदेव यादव व पानमती देवी की पुत्री खुशबू 2017 से बॉलीवाल खेल में अपना जौहर दिखा रही है. 2019 में हुए इंटरनेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ली थी.2019 से हर वर्ष नेशनल गेम में हिस्सेदार रही है.2023 में बेस्ट प्लेयर अवार्ड से भी खुशबू सम्मानित हो चुकी है. खुशबू वर्तमान में अयोध्या विश्वविद्यालय से फिजिकल एडुकेशन में स्नातक की पढाई कर रही है. खुशबू ने बताया कि डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जब उन्हें अपने जिले की स्वीप आइकन बनाने की जानकारी दी तो उसे काफी खुशी हुई. देशरत्न की जन्मभूमि जीरादेई में डीएम ने स्वीप आइकन खुशबू के साथ सेल्फी लिया और उसको प्रोत्साहित किया . मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. जीरादेई में प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू के आवास पर डीएम के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन हुआ .इसके बाद वोटर जागरूकता के लिये डीएम के नेतृत्व में निकला मशाल जुलूस निकाला गया.जिसमे स्वीप आइकन खुशबू भी साथ रही. बुधवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकालकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में समाहरणालय से मशाल जुलूस निकाला गया. जो देशरत्न के आवास जीरादेई से जमापुर बाजार होते हुए आगे बढ़ा. इस क्रम में जगह-जगह रूककर दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मोटरकार एवं कई दुकानों में डीएम, एडीएम उपेंद्र प्रसाद सिंह, डीडीसी मुकेश कुमार,एसडीएम सुनील कुमार,डीपीआरओ उपेंद्र कुमार यादव ,डीपीओ आईसीडीएस तारिणी कुमारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा मतदान की तिथि से संबंधित स्टीकर एवं स्वीप का लोगो चिपकाकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया.साथ ही उन्हें अपने परिजनों एवं आसपास के लोगों को भी मशाल जुलूस के दौरान मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु अपील की गयी.मशाल रैली में भाग लेनेवालीजीविकादीदी,सेविका-सहायिका, समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों द्वारा ”चलो सीवान करें मतदान” का नारा लगाते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित किया गया.जमापुर बाजार में जुलूस समापन सड़क किनारे रंगोली निर्माण से हुआ.