संवाददाता,सीवान. जिले में किसानों से लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदने के लिए सोमवार को सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के साथ डीसीओ सौरभ कुमार ने बैठक की. उन्होंने कहा कि 256 पैक्स के बीच लक्ष्य का वितरण हो चुका है और 15 फरवरी तक धान की खरीद पूरी कर लेनी है. किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने में भी विशेष ध्यान देना है. धान की कुटाई कराने के लिये टैगिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि किसानों का धान खरीदने के बाद 48 घंटे के अंदर राशि का भुगतान हर हाल में हो जाना चाहिए. 3079 किसानों से 21 हजार 560 टन धान की खरीद की गयी है. अभी तक 2248 किसानों के बीच 37 करोड़ 82 लाख रुपये का भुगतान भी हो चुका है. समीक्षा के दौरान बताया कि 13 पैक्स अभी ऐसे है जिनके द्वारा धान की खरीद नहीं की जा रही है. बैठक में दरौली बीसीईओ आजाद आलम, सीवान सदर बीसीईओ सीता राम, दरौंदा बीसीईओ लोकेश कमार, जीरादेई बीसीईओ गुलाम ख्वाजा, मैरवा बीसीईओ धीरेंद्र कुमार ओझा, बड़हरिया बीसीईओ जुबैर अहमद, लकड़ीनवीगंज बीसीईओ धनराज कुमार, रघुनाथपुर बीसीईओ राजेश कुमार, आंदर बीसीइओ राजू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है