किसानों को अनुदानित दर पर मिलेगा गेहूं का बीज
आगामी रबी फसल के लिए विभागीय स्तर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बार भी एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूभाग में गेंहूं की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इधर किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है, जो 25 अक्तूबर तक चलेगा.
सीवान. आगामी रबी फसल के लिए विभागीय स्तर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बार भी एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूभाग में गेंहूं की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इधर किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है, जो 25 अक्तूबर तक चलेगा. अनुदान का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो पहले से विभाग द्वारा पंजीकृत है. जिले में ऐसे किसानों की संख्या चार लाख 35 हजार बतायी जा रही है. रबी फसल की पूरी प्रक्रिया का रूप रेखा तैयार करते हुए कृषि निदेशक द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र भी भेजा गया है. पत्र में गेंहू की फसल के साथ साथ मक्का, तिलहन व दलहन सहित अन्य फसलों की बुवाई का अलग अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रखंडवार तैयार किया जा रहा रकबा- विभागीय स्तर पर रबी फसल की तैयारी शुरू करने के साथ ही सभी प्रखंडों से रकबा का प्रखंडवार आंकड़ा मंगाया जा रहा है. कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार ने बताया कि किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक से विहान पोर्टल से पंचायतवार आंकड़ा कलेक्ट कर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. प्रति एकड़ 20 किलोग्राम मिलेगा बीज- किसानों को अलग अलग योजना के तहत गेंहूं व मक्का सहित अन्य फसलों के लिए बीज की मात्रा निर्धारित किया गया है. कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना के तहत जहां किसानों को प्रति एकड़ बीस किलोग्राम बीज 90 फीसदी अनुदान पर मिलेगा, वहीं प्रत्यक्ष योजना के तहत शत प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है. शंकर मक्का बीज वितरण योजना के तहत 50 फीसदी अनुदान का लाभ किसानों को मिलेगा. 15 अक्तूबर से किसानों को मिलने लगेगा बीज- विभागीय जांच प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात किसानों के बीच 15 अक्तूबर से बीज का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. बीज वितरण की यह प्रक्रिया 10 दिसंबर तक जारी रहेगा. बोले अधिकारी रबी फसल के लिए किसानों को अनुदानित दर पर बीज वितरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसका लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो विभाग से पंजीकृत्त होंगे. आलोक कुमार, डीएओ, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है