किसानों में बांटे गये किसान क्रेडिट कार्ड

जिले में बुधवार को मेगा शिविर लगाकर सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने अपने सभी 11 शाखाओं में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण एवं नवीकरण किया. इस दौरान 99 किसानों में 47.20 लाख की किसान क्रेडिट कार्ड बांटे गये. साथ ही 377 किसानों का 1.68 करोड़ का नवीकरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:56 PM

संवाददाता,सीवान. जिले में बुधवार को मेगा शिविर लगाकर सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने अपने सभी 11 शाखाओं में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण एवं नवीकरण किया. इस दौरान 99 किसानों में 47.20 लाख की किसान क्रेडिट कार्ड बांटे गये. साथ ही 377 किसानों का 1.68 करोड़ का नवीकरण किया गया. शहर के कचहरी कंपाउंड स्थित सीवान शाखा में आयोजित कैंप का निरीक्षण सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम, बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में किसानों के बीच केसीसी ऋण का वितरण भी किया.मौके पर संयुक्त निबंधक ने कहा कि सभी जरूरतमंद किसान केसीसी योजना के लाभ लें.कई किसान रुपये के अभाव में खेती नहीं कर पाते है.उन्हें इस योजना का लाभ देकर उन्नत खेती से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बैंक द्वारा सात प्रतिशत ब्याज दर पर केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जाता है.किसानों द्वारा ससमय ऋण का भुगतान करने पर मात्र तीन प्रतिशत ही ब्याज देय होगा.प्रबंध निदेशक ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये सरकार कृत संकल्पित है.उन्होंने बताया कि सीवान शाखा में 15, मैरवा में 4, तरवारा में दस, आंदर में छह, गुठनी में पांच, दरौली में दस, रघुनाथपुर, चैनपुर, महाराजगंज में आठ-आठ, बड़हरिया में 15 और बसंतपुर में दस केसीसी का वितरण किया गया है.मौके पर सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, ऋण पदाधिकारी पंकज कुमार चौधरी, शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह के साथ-साथ तरवारा शाखा में वरीय प्रबंधक रंजीत सिंह,स्थापना पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version