किसानों से खरीदा गया धान पैक्स अध्यक्ष के घर से मिला

जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदे गए धान का भौतिक सत्यापन करने बुधवार को दरौंदा प्रखंड क्षेत्र में जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार पहुंचे. इनके द्वारा सात पैक्स के जांच में भारी गड़बड़ी मिली है. इसके बाद सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:26 PM

संवाददाता,सीवान. जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदे गए धान का भौतिक सत्यापन करने बुधवार को दरौंदा प्रखंड क्षेत्र में जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार पहुंचे. इनके द्वारा सात पैक्स के जांच में भारी गड़बड़ी मिली है. इसके बाद सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दरौंदा प्रखंड के हड़सर पैक्स का जांच करते समय डीसीओ ने पाया कि गोदाम के स्थान पर पैक्स अध्यक्ष ने धान का भंडारण अपने निजी आवास पर किया था. .साथ ही अन्य पैक्स के जांच में कहीं पंजी सही नहीं पाया गया तो कहीं ऑनलाइन पोर्टल पर दर्शाया गया आंकड़ा के मुताबिक धान भी गोदाम में नहीं मिला.इसके बाद सभी पैक्स के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश दे दिया. प्रभात खबर में तीन फरवरी को करसौत पंचायत के किसानों के धान की नहीं हो रही खरीद और 4 फरवरी को दरौंदा व्यापार मंडल कागज पर ही खरीदता है धान , पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने मंत्री से की शिकायत शीर्षक से प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेने के बाद डीसीओ ने सभी पैक्स का निरीक्षण किया है. डीसीओ के द्वारा दरौंदा व्यापार मंडल, सिरसाव, हडसर, छेरही, पांडेपुर, मडसरा,रसुलपुर पैक्स का निरीक्षण को आपरेटिव बैंक के प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, स्थापना पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा, बीसीओ राम नारायण शाह और अरविंद कुमार के साथ किया. धान क्रय कार्य का औचक निरीक्षण में दरौंदा व्यापार मंडल और छेरही पैक्स में धान पोर्टल पर दर्ज किए गए आंकड़ा के अनुसार नहीं मिला. साथ ही कई का पंजी अद्यतन नहीं मिला. इस दौरान जब अध्यक्ष से पूछताछ की गई तो उचित जवाब नहीं दिया जा रहा था. व्यापार मंडल के अध्यक्ष जबार हुसैन ने कहा कि राइस मिल संचालक को धान उपलब्ध करा दिया गया है. इस पर डीसीओ ने आदेश देने वाले अधिकारियों का लेटर की मांग की लेकिन उनके द्वारा कोई भी प्रूफ नहीं उपस्थित किया गया. सभी क्रय केंद्रों पर बैनर, माप-तौल मशीन, नमी मापक यंत्र एवं व्यापक प्रचार-प्रसार की भी जांच किया गया.उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी.डीसीओ ने सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप किसानों का धान खरीदने की सलाह दी. कहां की किसानों का धान खरीद कर सरकारी गोदाम में ही रखें. लगातार सभी पैक्स का जांच अभियान चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि पैक्स में धान देने वालें किसानों को 48 घंटे के अंदर राशि का भुगतान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version