किसानों तक पहुंचाएं कृषि योजनाओं का लाभ

जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार सोमवार को इ- किसान भवन पहुंचे. जहां उन्होंने कृषि योजनाओं में तेजी लाने को लेकर बीटीएम, एटीएम, सभी कृषि समन्यवक, सभी किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक आदि के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:40 PM

संवाददाता, बड़हरिया. जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार सोमवार को इ- किसान भवन पहुंचे. जहां उन्होंने कृषि योजनाओं में तेजी लाने को लेकर बीटीएम, एटीएम, सभी कृषि समन्यवक, सभी किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक आदि के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी पंचायतों में बीज व किट का कितना वितरण किया गया है, का जायजा लिया. उन्होंने दो दिनों में सभी बीज व किट का वितरण शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया. निर्देश दिया कि कृषि यांत्रिकरण के लाभुक किसानों का भौतिक सत्यापन जो बाकी है, आज ही करके रिपोर्ट करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मिट्टी नमूना संग्रह जिस पंचायत का जिला कृषि कार्यालय नहींं जमा हो सका है, उसे मंगलवार तक जरूर जमा कर देंं. इ-किसान भवन में कंप्यूटर ऑफिस, मीटिंग हॉल, बीटीएम व एटीएम के कार्यालय, उपस्थिति पंजी, सीएल पंजी, निर्गत पंजी, आगत पंजी, समूह में बीज वितरण पंजी का निरीक्षण किया व अन्य का अवलोकन भी किया. डीएओ आलोक कुमार ने निर्देश दिया कि इन सभी पंजियो का संधारण सभी पंचायत कृषि कार्यालय में भी होना चाहिए. सभी कृषि पदाधिकारी व कर्मी ऑनलाइन उपस्थिति के साथ उपस्थिति पंजी पर भी अपनी उपस्थिति बनायेंंगे. बैठक के डीएओ ने बीज लिए लाभुक किसानों को किट ( नीम तेल, एनपीके ट्रैकोड्रामा) आदि वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version