को-ऑपरेटिव बैंक 8.96 करोड़ एनपीए ऋण को लेकर सख्त
सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में व्यवसाय में वृद्धि को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई.अध्यक्षता प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने किया. एमडी ने एनपीए ऋण की समीक्षा करते हुए पाया कि अभी तक एक करोड 56 लाख रूपये की वसूली की गयी है.एनपीए ऋण की वसूली में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर पुलिस की आवश्यकता पड़ती है तो उनका भी सहयोग लिया जाए.
सीवान. सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में व्यवसाय में वृद्धि को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई.अध्यक्षता प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने किया. एमडी ने एनपीए ऋण की समीक्षा करते हुए पाया कि अभी तक एक करोड 56 लाख रूपये की वसूली की गयी है.एनपीए ऋण की वसूली में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर पुलिस की आवश्यकता पड़ती है तो उनका भी सहयोग लिया जाए. बैंक का एनपीए ऋणियों पर 8 करोड़ 96 लाख रुपया बकाया है. सभी शाखा प्रबंधक राशि वसूली में विशेष ध्यान दें.किसानों को नये केसीसी ऋण देने को लेकर भी चर्चा की.कहां की खेतीबारी का समय है और हमारा बैंक किसानों के लिए ही है. किसानों को विभागीय प्रक्रिया पूरा करते हुए अधिक से अधिक ऋण मुहैया करायें. वर्तमान में अभी एक किस ऋण दिया गया है.एमडी ने कहा कि बैंक का जमावृद्धि के 492 करोड़ का लक्ष्य हर हाल में ससमय पूरा कर लेना है. अभी तक 70 प्रतिशत ही लक्ष्य को प्राप्त किया गया है. बाल गोपाल योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि 1617 खाता खोला गया है. सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया की योजना से अधिक से अधिक अभिभावकों को जोड़े ताकि उनके बच्चे का खाता खुल सके. यह बैंक का नई योजना है, जिसका प्रचार प्रसार भी करना है. व्यवसायियों को तीन लाख तक के ऋण देने की भी समीक्षा की.उन्होंने योजना से छोटे-छोटे व्यवसाययों को जोड़ने का निर्देश दिया. कहां की जिस अनुपात में ऋण वितरण होगा उसी अनुसार वसूली भी करेंगे.सभी शाखा प्रबंधकों पुराना केसीसी का नवीकरण करने को लेकर भी बात कहीं गयी.मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा,वरीय रंजीत कुमार सिंह, स्थापना पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा,ऋण वसूली कोषांग के राघव सिंह, ऋण पदाधिकारी पंकज चौधरी, शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह,अमित कुमार,पंकज कुमार, मंटू कुमार,प्रशांत कुमार,विपिन कुमार मिश्रा,मुकेश कुमार, जोगेंद्र द्विवेदी,मयंक शर्मा,ज्योति, चंदन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है