को-ऑपरेटिव बैंक एक करोड़ मुनाफा का तय करे लक्ष्य: मंत्री
सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन शहर के डीएवी मोड़ के समीप एक होटल में किया गया. इसमें बैंक के प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 का अनुमोदन पर विचार किया गया.
सीवान. सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन शहर के डीएवी मोड़ के समीप एक होटल में किया गया. इसमें बैंक के प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 का अनुमोदन पर विचार किया गया. आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 का कार्य योजना का अनुमोदन पर भी विचार किया गया. उद्घाटन स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय, सांसद विजय लक्ष्मी देवी, विधायक देवेशकांत सिंह, कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने किया. स्वास्थ्य कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है. बिहार सहकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. किसानों को सहकारिता के माध्यम से आर्थिक समृद्ध करना सरकार की उद्देश्य है. मंत्री ने कहा कि गुजरात में सहकारिता के माध्यम से गांव-गांव का विकास हुआ है. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार पूरे देश के गांव-गांव को सहकारिता क्षेत्र में और सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है. वर्तमान की सरकार ने सहकारिता क्षेत्र का बजट बढ़ाया है ताकि किसानों को समृद्ध और विकसित किया जा सकें. हमारा प्रयास है कि किसानों को अधिक ऋण मिले ताकि बढ़िया से किसान खेती करें और उत्पादन कर सकें. इसके लिये 5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय लिया गया है. पैक्स में कृषि संयंत्र की स्थापना की जा रही है. बैंक के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक से कहा कि बैंक लक्ष्य तय करें कि वित्तीय 2024-25 में एक करोड़ का मुनाफा कमाया जा सकें. सांसद विजय लक्ष्मी देवी ने कहा कि को-ऑपरेटिव के माध्यम से किसानों के विकास की लगातार कोशिश हो रही है. पैक्स अधिक मजबूत हो और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो यही कामना है. मौके पर पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा,गोपालगंज बैंक अध्यक्ष महेश राय, उपाध्यक्ष नागेद्र मिश्र, निदेशक अजय कुमार तिवारी, शिव शंकर प्रसाद, लाल बहादुर राम, इंसाद आलम, शकुंतला देवी, राजीव कुमार सिंह,प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा,स्थापना पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा,वरीय प्रबंधक मुख्यालय रणजीत कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, संतोष कुमार सिंह, बबन तिवारी,अमित सिंह, अनिल सिंह, रविरंजन सिंह, राजू तिवारी मौजूद थे. 11 शाखाओं व 2 विस्तार पटलों में एटीएम की उपलब्ध करायी गयी सुविधा बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि लगातार बैंक के जमा राशि में वृद्धि हो रही है. जो वर्ष 2022-23 में 34805.82 लाख थी वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 36608.72 लाख हो गयी. वर्ष 2024-25 के लिए बैंक की जमा पूंजी का लक्ष्य 492 करोड़ रखा गया है. वित्तीय वर्ष में बैंक को 38.15 लाख का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है. बैंक के 11 शाखाओं व 2 विस्तार पटलों में एटीएम की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने बताया कि बैंक लगातार 20 वर्षो से लाभ अर्जित कर रहा है. बैंक के सभी शाखाओं में ग्राहकों की सुविधा के लिए लॉकर की होंगी सुविधा सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक ने वर्ष 2024-25 के लिए ययोजना तैयार की है. इसके अनुसार छह नई शाखा खोलने की योजना है. इसमें लकड़ीनवीगंज प्रखंड के मदारपुर, भगवानपुरहाट , पचरूखी, दरौंदा, हुसैनगंज एवं सीवान सदर प्रखंड के बलेथा में नयी शाखा खुलेंगा और मुस्तफाबाद, गोरेयाकोठी, हसनपुरा और तितरा विस्तारपटल को शाखा में परिवर्तित किया जायेगा. बैंक के सभी शाखाओं में ग्राहकों की सुविधा के लिए लॉकर उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है