कोचिंग सेंटर में छात्रों के बीच चाकूबाजी

थाना क्षेत्र के मोहन बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने आये छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट के बाद चाकूबाजी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:26 PM

महाराजगंज. थाना क्षेत्र के मोहन बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने आये छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट के बाद चाकूबाजी हो गयी. जिसमें चाकू लगने से तीन छात्र घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश व मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहन बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को एक छात्रा को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया. जहां कोचिंग सेंटर स्टाफ ने दोनों गुटों के छात्रों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद छुट्टी होने पर छात्र कोचिंग सेंटर से बाहर निकलते ही एक बार फिर से भिड़ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों गुटों के बीच बेल्ट व लात-घूसे तथा चाकूबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि घटना में तीन छात्र को चाकू लगी है. सभी घायलों का इलाज कहा चल रहा है यह पता नहीं चल सका है. हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय छात्रों द्वारा कोचिंग सेंटर के शिक्षक की पिटाई भी की गयी है. वहीं सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी छात्र पहले ही फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच व आरोपियों की पहचान में जुटी है. कोचिंग संचालक से भी पूछताछ चल रही है. बिना पंजीयन चलते हैं कई कोचिंग- मालूम हो कि महाराजगंज मुख्यालय में दर्जनों कोचिंग संस्थान बिना रजिस्ट्रेशन के चलते हैं. शिक्षा विभाग का इस पर ध्यान नहीं है. बैंक चौक और मोहन बाजार स्थित कोचिंग संस्थान के आसपास मारपीट व चाकूबाजी की घटना पहले भी घट चुकी है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर पाती है. इसका नतीजा रोजाना कोचिंग संस्थानों के इलाकों में घटना होती रहती है. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से यहां से कोचिंग संस्थान को दूसरे जगह संचालित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version