कोहरे व ठंड से खिले किसानों के चेहरे

जनवरी शुरू होते ही कोहरे व ठंड से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वही किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. ठंड व कोहरे नही पड़ने के कारण किसान मायूस थे. जनवरी के प्रथम सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. कोहरा पड़ने व तापमान में गिरावट होने से किसानों को रबी फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:33 PM
an image

सीवान. जनवरी शुरू होते ही कोहरे व ठंड से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वही किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. ठंड व कोहरे नही पड़ने के कारण किसान मायूस थे. जनवरी के प्रथम सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. कोहरा पड़ने व तापमान में गिरावट होने से किसानों को रबी फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद है. गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मटर आदि की फसलों को व्यापक फायदा पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है. सर्दी बढ़ने से फसलों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है. किसान रामाशीष कुशवाहा व अमिताभ कुमार ने बताया कि सर्दी बढ़ने से अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है.यह मौसम रबी की सभी फसलों के लिए फायदेमंद है. ठंड बढ़ने से मसूर, मटर, सरसों, गेहूं चना आदि की फसलों में दाना अच्छा पड़ता है. इससे किसानों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. थोड़ी बारिश हो जाती है तो और भी फसलों के लिए अच्छा होगा.फसल में पानी देने ओस गिरना रबी फसल के लिए लाभदायक कृषि विशेषज्ञों की माने तो इस समय तापमान गिरना फसल के लिए लाभदायक है. साथ ही कोहरा भी फायदेमंद है. कोहरे से छोटी छोटी बूंद यानि ओस का पानी मिलने से फसल में नमी बनी हुई है, जो खेती के लिए लाभदायक है.रबी की फसल में मटर, गेहूं, सरसों, मसूर आदि के लिए तापमान कम होने से अच्छी पैदावार होगी. कृषि विशेषज्ञ बताते है कि इस समय अच्छी ठंड पड़ रही है. इस ठंड के मौसम में रबी फसलों को अच्छा फायदा मिल रहा है. अगर तापमान में अधिक गिरावट आती है तो आलू और मटर की फसलों को नुकसान होगा. इस समय हल्की बारिश हो जाती है तो चना मसूर और गेहूं की फसलों को बहुत फायदा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version