कूड़ाघर के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रखंड के बभनौली पंचायत के कैथवली गांव के नहर के समीप स्थानीय मुखिया अनिता देवी के द्वारा बनाये जा रहे कूड़ाघर के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीण ने पंचायत में हो रहे विकास कार्य मे धांधली करने का आरोप लगा रहे थे.
संवाददाता,मैरवा. प्रखंड के बभनौली पंचायत के कैथवली गांव के नहर के समीप स्थानीय मुखिया अनिता देवी के द्वारा बनाये जा रहे कूड़ाघर के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीण ने पंचायत में हो रहे विकास कार्य मे धांधली करने का आरोप लगा रहे थे. बीडीसी उमेश कुशवाहा, सरपंच प्रतिनिधि जुनैद अंसारी और समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने कहा की यहां वर्षो से पंचायत के आस पास के गरीब ग्रामीण शवो का दाह संस्कार का कार्य करते थे. लेकिन स्थानीय मुखिया अनिता देवी के द्वारा इस जगह पर जबरन कूड़ाघर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी जांच उच्च स्तरीय पदाधिकारी से करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कूड़ाघर के जगह शवदाह का निर्माण कराने की मांग किया है. इस मामले में बीडीसी ने बीडीओ से शिकायत भी किया है.वही स्थानीय मुखिया ने कहा कि यहां लगभग चार बीघा सरकारी जमीन है. जो कूड़ाघर के साथ साथ शवदाह गृह भी बनेगा.शवदाह गृह के लिए स्टीमेट तैयार कर लिया गया है. ग्रामीण बहकावे में आकर बेवजह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर भाकपा माले नेता जयराम यादव, नेपाल सिंह, वार्ड प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, शिवनाथ कुशवाहा, राकेश सिंह कुशवाहा, गुड्डू कुशवाहा, हरि सिंह, हंसनाथ सिंह, महंत सिंह, चंद्रभान सिंह, विजय कुमार, अशोक सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, सुभाष प्रसाद, दिलीप पासवान, नंदू कुमार पासवान, प्रदीप पासवान, अजहरुद्दीन अंसारी, राकेश चौरसिया, सत्यनारायण चौरसिया, राम ईश्वर बैठा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है