सीवान-सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का शुद्ध लाभ रहा 38.15 लाख

सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक ने जमा राशि में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 34805.82 लाख थी वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 36608.72 लाख हो गयी. जमा पूंजी में 1802.90 लाख की वृद्धि हुई है. वर्ष 2024-25 के लिए बैंक की जमा पूंजी का लक्ष्य 492 करोड़ रखा गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में बैंक को 38.15 लाख का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:48 PM
an image

सीवान. सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक ने जमा राशि में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 34805.82 लाख थी वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 36608.72 लाख हो गयी. जमा पूंजी में 1802.90 लाख की वृद्धि हुई है. वर्ष 2024-25 के लिए बैंक की जमा पूंजी का लक्ष्य 492 करोड़ रखा गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में बैंक को 38.15 लाख का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है. जमा राशि में वृद्धि को लेकर चलाया जा रहा अभियान जमा राशि में वृद्धि हेतु बैंक प्रबंधन द्वारा पैक्स में कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है.साथ ही बचत जमा खाता एवं चालू जमा खाता में वृद्धि के क्रम में व्यावसायिक गोष्ठी का आयोजन शाखा वार किया जा रहा है.वायब्रेट को-ऑपरेटिव बनाने के उद्देश्य से यह आवश्यक है कि सहकारी संस्था व्यवसाय उन्मुखी हो. व्यावसायिक मिलन गोष्ठी आयोजित कर एक सार्थक प्रयास किया जा रहा है. सरकार द्वारा चलायी गयी महत्वाकांक्षी योजना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान को क्रय करने हेतू पैक्स व व्यापार मंडल को बैंक द्वारा कैश क्रेडिट ऋण की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बैंक के 11 शाखाओं व दो विस्तार पटलों में एटीएम की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही नाबार्ड के सहयोग से तीन एटीएम मोबाइल वैन संचालित है.बैंक द्वारा डिजिटल परिचालन के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इच्छुक ग्राहकों को क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही छोटे-छोटे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु बाल-गोपाल बचत योजना लागू है. भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमति प्राप्त होने के उपरांत नौतन में अति शीघ्र शाखा खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ है. बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने बताया कि बैंक लगातार 20 वर्षो से लाभ अर्जित कर रहा है. पिछले तीन वर्षो में शुद्ध लाभ वर्ष-2022 में 90.15 लाख ,वर्ष 2023 में 7.99 लाख और 2024 में 38.15 लाख है. वार्षिक आमसभा 20 जुलाई को सीवान-सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा 20 जुलाई को शहर के निराला नगर डीएवी कॉलेज के पास स्थित एक मैरेज हॉल में होगी. आमसभा में बैंक का वर्ष भर का लेखा-जोखा पेश किया जायेगा. उद्घाटन स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय करेंगे. जानकारी देते हुए बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आम सभा की अति विशिष्ट अतिथि सांसद विजयलक्ष्मी देवी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, संयुक्त निबंधक सारण प्रमंडल सैयद मसरूक आलम होंगे. इस दौरान प्रगति प्रतिवेदन पढ़ने के साथ निदेशक मंडल द्वारा पारित प्रस्तावों का अनुमोदन, अंकेक्षित आर्थिक चिट्ठा एवं लाभ-हानि अनुमोदन के अलावा वार्षिक बजट की संपुष्टि की जाएगी.आम सभा में जिले के सभी पैक्स के अध्यक्ष, बुनकर समिति के अध्यक्ष, मत्स्यजीवी समिति व व्यापार मंडल के अध्यक्षों सहित अन्य सभी प्रकार की समितियों के अध्यक्षों को निमंत्रित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version