Loading election data...

कोर्ट कर्मी की गोली मारकर हत्या

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के समीप बुधवार को अपराधियों ने दिन दहाड़े न्यायालय कर्मी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.मृतक महादेवा थाना क्षेत्र के महादेवा मिशन निवासी राकेश कुमार उर्फ गोल्डन हैं. वह एडीजे वन के न्यायालय में चतुर्थकर्मी के पद पर तैनात था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:02 PM

सीवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के समीप बुधवार को अपराधियों ने दिन दहाड़े न्यायालय कर्मी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.मृतक महादेवा थाना क्षेत्र के महादेवा मिशन निवासी राकेश कुमार उर्फ गोल्डन हैं. वह एडीजे वन के न्यायालय में चतुर्थकर्मी के पद पर तैनात था.घटना के संबंध मे परिजनों ने बताया कि राकेश की बहन आरती का परीक्षा अमलोरी स्थित बीएड कालेज में था. राकेश अपनी बहन को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने के लिए गया हुआ था. परीक्षा केंद्र पर छोड़ वापस लौटने के दौरान दोपहर तकरीबन दो बजे के आसपास छोटपुर गांव के समीप अपराधियों ने पीछे से चार से पांच गोलियां दाग मौत के घाट उतार दिया.इधर सड़क दुर्घटना की आशंका पर स्थानीय लोगों ने उसे गड्डे से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जैसे ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को लगी की परिजन और स्थानीय लोगों का जमावड़ा सदर अस्पताल में लग गया और परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया और गोलीबारी की घटना की जांच में जुट गई. आक्रोशित लोगो ने किया सड़क जाम इधर गोलीबारी की घटना से नाराज लोगों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने. यह सड़क जाम और प्रदर्शन शाम तक चलता रहा. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.जिसके बाद आक्रोशित लोगों को समझने बुझाने का प्रयास किया गया और परिजन माने. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया. बुधवार की देर शाम जैसे ही उसका शव महादेवा मिशन मुहल्ले में पहुंचा की लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. भाई के हत्या की सूचना के बाद बहन हुई अचेत राकेश अपनी बहन आरती को परीक्षा केंद्र पर छोड़ कर लौट रहा था की अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.लेकिन भाई के हत्या के दो घंटे बाद भी इसकी खबर बहन के कानों तक नहीं पहुंची.जब परीक्षा से आरती निकली और अपने भाई को फोन किया तब किसी ने हत्या की जानकारी आरती को दिया.जिसके बाद वही अचेत हो गयी. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जिला जज जैसे ही घटना की सूचना जिला जज को लगी की वह अपने न्यायालय से सीधे सदर अस्पताल पहुंच गए.जिसके बाद जिला जज ने सिविल सर्जन कार्यालय में परिजनों को बुलाया और समझाया बुझाया.वहीं उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया. भाई बहनों में सबसे बड़ा था राकेश प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक राकेश के पिता की भी देहांत कुछ वर्ष पहले हो गई थी.जिसके बाद अनुकंपा पर राकेश को न्यायालय में नौकरी मिली थी.वही राकेश चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था.राकेश का एक छोटा भाई अजय पढ़ाई करता है.जबकि दो बहने भी अभी पढ़ाई ही कर रही हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version