कोर्ट में पैरवी करने आये वृद्ध की हथौड़ा से हत्या

सीवान.महादेवा थाने के नयी बस्ती महादेवा मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हमलावरों ने मुकदमे की पैरवी करने कोर्ट जा रहे एक वृद्ध की हथौड़े से हत्या कर दी.शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े हुई इस हत्या की घटना से लोग दहशत में आ गये.मृतक की पहचान योगेंद्र भगत उर्फ टुनटुन के रूप में हुई है. वह लकड़ीनबीगंज थाने के भोपतपुर के रहने वाले थे. .

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:03 PM

संवाददाता,सीवान.महादेवा थाने के नयी बस्ती महादेवा मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हमलावरों ने मुकदमे की पैरवी करने कोर्ट जा रहे एक वृद्ध की हथौड़े से हत्या कर दी.शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े हुई इस हत्या की घटना से लोग दहशत में आ गये.मृतक की पहचान योगेंद्र भगत उर्फ टुनटुन के रूप में हुई है. वह लकड़ीनबीगंज थाने के भोपतपुर के रहने वाले थे. . घटना के संबंध में बताया जाता है योगेंद्र भगत भूमि विवाद से संबंधित मुकदमों की पैरवी करने के लिए कोर्ट जा रहे थे. अंदेशा जताया जा रही है कि गांव से ही हमलावर पीछा कर रहे थे.महादेवा नयी बस्ती मोहल्ले में सुनसान जगह पर हमलावरों ने हथौड़े से प्रहार कर हत्या करने के बाद फरार हो गए.घटना के बाद एक बच्ची ने सड़क पर मृत अवस्था में पड़े व्यक्ति को देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग इकठ्ठा हुए था पुलिस को सूचना दी.मौके पर महादेवा थाने की पुलिस पहुंच एवं शव को अपने कब्जे में लिया.पुलिस ने घटना स्थल के समीप से हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को भी बरामद किया.मृतक के पुत्र ने बताया कि उसका चाचा से जमीन विवाद था.उसने आरोप लगाया कि उसके पिता की जमीन विवाद में हत्या हुई है.पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि महादेवा जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया हत्या किसी मोटे औजार से मार कर करना प्रतीत होता है. मृतक की पहचान उनके पास से प्राप्त आधार कार्ड के आधार पर योगेन्द्र भगत के रूप में हुई . घटनास्थल को संरक्षित कर एफएसएल टीम को सूचित किया गया है.घटना के कारण के संबंध में जांच की जा रही है. बीस वर्ष से चल रहा था मुकदमा लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के भोपतपुर निवासी योगेन्द्र उर्फ टुनटुन भगत का जमीन संबंधित विवाद में पिछले 20 वर्ष से मुकदमा चल रहा है. विवाद को स्थानीय लोगों ने पंचायती के द्वारा निपटाने की कई बार कोशिश भी की.मृतक के दो लड़के हैं .एक अपने परिवार के साथ परदेश में रह कर अपना जीवन यापन करता है तो दूसरा मदारपुर के किशनपुरा में रहकर अपना व्यवसाय करता है.पांच साल पूर्व भी हाकी स्टिक से योगेंद्र भगत पर जानलेवा हमला हुआ था.उसी समय से योगेंद्र गांव से चार किलोमीटर अलग तिलमापुर चवर में पलानी रखकर अपनी पत्नी के साथ रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version