क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए 30 खिलाड़ी चयनित

ज़िला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में 14 वीं डिस्ट्रिक्ट क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया. ज़िलाध्यक्ष डॉ. ख़्वाजा एहतेशाम अहमद ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 24 दिसंबर को 35वीं बिहार स्टेट क्रॉस कंट्री के लिए बिहटा पटना के रवाना होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:34 PM

सीवान. ज़िला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में 14 वीं डिस्ट्रिक्ट क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया. ज़िलाध्यक्ष डॉ. ख़्वाजा एहतेशाम अहमद ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 24 दिसंबर को 35वीं बिहार स्टेट क्रॉस कंट्री के लिए बिहटा पटना के रवाना होंगे. चयनित खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग से राहुल कुमार चौरासिया, आलोक कुमार, गोविंदा कुमार,पंकज कुमार, सुभाष कुमार, ओम विकाश कुमार साह,महिला वर्ग में पूजा सिंह, प्रियंका कुमारी, गोल्डी कुमारी, अंजली कुमारी,प्रियंका कुमारी,बालक अंडर 20 आयु वर्ग में विशाल कुमार, अयूब अंसारी, नीरज कुमार, सिकंदर कुमार, मुन्ना कुमार, सुरज कुमार व बालिका अंडर 20 आयु वर्ग में पूजा कुमारी, संगीता कुमारी,गुड़िया कुमारी, राजपूत करीना, बालक अंडर 18 आयु वर्ग में नीतीश कुमार, कुलदीप कुमार, बालिका अंडर 18 आयु वर्ग में अंजली कुमारी, बालक अंडर 16 आयु वर्ग में पंकज कुमार एवं राजा कुमार, बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में सिमरन कुमारी, वर्षा कुमारी, रोशनी कुमारी एवं साक्षी कुमारी ने क्रमशः अपना प्रदर्शन कर जगह बनाया. ज़िला सचिव डॉ. अमीरुल हक़ ने बताया कि क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स में सिर्फ 10 किलोमीटर, 8 किलोमीटर, 6 किलोमीटर और 2 किलोमीटर इवेंट की प्रतियोगिता कराई जाती है. इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने हेतु ज़िला एथलेटिक्स संघ के तकनीकी अधिकारी विनय कुमार के नेतृत्व में पहली बार ज़िले के ऑफिसियल द्वारा सभी इवेंट को पूरा कराया गया. जिसमें शिवम सिंह, विवेक कुमार सिंह, कृष्णा कुमार राम, ओमकार नाथ तिवारी, सुभाष कुमार, ओम विकाश कुमार साह, अंकेश कुमार सिंह के अलावा विभिन्न प्रखंडों के सचिवों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का समापन वातायन स्कूल के खेल प्रशिक्षक कृष्णा कुमार राम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया. थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version