20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं में लटका मिला सातवीं के छात्र का शव

जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव से बुधवार की सुबह एक किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया. मृत किशोर के गले में उसके ही शर्ट के सहारे फंदा लगाकर कुआं के लगे रॉड से बंधा था. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को लटकाते हुए आत्महत्या का मामला बनाने की कोशिश की गयी है. शव की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के जलपुरवा निवासी स्व. रतन मांझी के 13 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार के रूप में हुई है

सीवान.जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव से बुधवार की सुबह एक किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया. मृत किशोर के गले में उसके ही शर्ट के सहारे फंदा लगाकर कुआं के लगे रॉड से बंधा था. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को लटकाते हुए आत्महत्या का मामला बनाने की कोशिश की गयी है. शव की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के जलपुरवा निवासी स्व. रतन मांझी के 13 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार के रूप में हुई है.जो वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उखई गांव में अपने मामा के घर रहता था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार को टिंकू स्कूल के लिये घर से निकला था. गया.लेकिन देर शाम तक वह वापस नही लौटा.परिजनों ने काफी खोज की लेकिन कही भी पता नही चल सका.जिसके बाद परिजनों ने मंगलवार की संध्या मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था.जहां पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जानकारी ले रही थी कि बुधवार की सुबह कुआं में उसी के शर्ट से लटका टिंकू का शव पुलिस ने बरामद कर लिया. जिसके बाद इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.इधर जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली कि परिजन सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे. सातवीं कक्षा का छात्र था टिंकू टिंकू सातवीं कक्षा का छात्र था.जो उखई गांव के ही सरकारी विद्यालय में पढ़ता था.टिंकू दो भाई और तीन बहन थे.वह भाईयो में बड़ा था.पिता के निधन के बाद टिंकू की मां अस्पताल में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करती हैं. बुधवार को हुई पुत्र की मौत ने मां राधिका को झकझोर कर रख दिया. इधर टिंकू का शव जैसे ही बुधवार की दोपहर उसके पैतृक गांव जलपुरवा पहुंचा की सभी दहाड़ मार कर रोने लगे.टिंकू की मौत को लेकर पूरे परिवार में चीख-पुकार मची हुई है . टिंकू कैसे पहुंचा 10 किलोमीटर दूर लोगो में यह चर्चा हैं की टिंकू तो कई बार मां के डांटने पर भगा था.लेकिन वह उखई से 10 किलोमीटर दूर नथनपुरा कैसे पहुंच गया.यह जांच का विषय है.इधर कुआं से लटका टिंकू का शव देख प्रतीत हो रहा हैं की पहले टिंकू कि हत्या की गयी हैं. फिर उसका शव उसी के शर्ट से कुआं से लटका दिया गया हैं. जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का खरोंच नहीं हैं.शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया की परीजनो ने गुमसुदगी का आवेदन दिया था.जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें