14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह शिक्षकों से डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण

जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में जांचोंपरांत आधा दर्जन शिक्षक व शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की है. निरीक्षण के दिन का वेतन स्थगित करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. सोमवार को निरीक्षण के समय विद्यालय से बिना सूचना ये शिक्षक अनुपस्थित मिले थे.

संवाददाता, हसनपुरा : जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में जांचोंपरांत आधा दर्जन शिक्षक व शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की है. निरीक्षण के दिन का वेतन स्थगित करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. सोमवार को निरीक्षण के समय विद्यालय से बिना सूचना ये शिक्षक अनुपस्थित मिले थे. निरीक्षण के क्रम में पाया गया था कि विद्यालय पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रहने के कारण शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर अथवा बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित थे. विद्यालय का शौचालय (बालक) बंद पाया गया. विद्यालय के कैम्पस में काफी गंदगी पायी गयी. नामांकन के अनुपात में बच्चे बहुत कम उपस्थित थे.वर्गकक्ष में अतिरिक्त बेंच डेक्स पाये गये.अधिकांश वर्गकक्ष बंद पाया गया. कैश-बुक की मांग करने पर रमेश यादव (लिपिक) द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक द्वारा किसी भी प्रकार का अभिलेख मुझे नहीं दिया गया है.डीइओ ने कहा कि यह कृत सरकारी कर्मी के आचरण विरूद्ध कार्य स्वेच्छाचारिता एवं मनमानेपन का द्योतक है. साथ ही विद्यालय निरीक्षण के समय शिक्षक मो अतिउल्लाह व विजय कुमार उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थिति थे. नीलम अम्बेदकर का उपस्थिति कॉलम में आकस्मिक अवकाश दर्ज था, लेकिन आवेदन नहीं था. सेमी कुमार विद्यालय से 07 अक्टूबर से लगातार अनुपस्थित थे. विकेश कुमार चौधरी विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित थे. नीतू कुमारी पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा किताबों का रख-रखाव सही ढंग से नहीं किया गया था. डीईओ ने सभी संबंधित शिक्षकों से तीन के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश देते हुए निरीक्षण की तिथि का वेतन स्थगित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें