20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी जोड़ योजना में लापरवाही के चलते गिर रहे गंडकी के पुल

सीवान.जिले में एक ही रात तीन पुल व इसके दस दिन पूर्व एक पुल गिरने की घटना के बाद विभागीय महकमे में हड़कंप मचा है, इस मामले में लापरवाही सामने आने पर 11 अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.इस कार्रवाई के बीच यह बात सामने आयी है कि गंडकी नदी से गाद निकालने के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण यह हादसे हुए हैं.

संवाददाता, सीवान.जिले में एक ही रात तीन पुल व इसके दस दिन पूर्व एक पुल गिरने की घटना के बाद विभागीय महकमे में हड़कंप मचा है, इस मामले में लापरवाही सामने आने पर 11 अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.इस कार्रवाई के बीच यह बात सामने आयी है कि गंडकी नदी से गाद निकालने के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण यह हादसे हुए हैं. जल संसाधन विभाग के मुताबिक तीन- चार जुलाई को सीवान व सारण में अवस्थित 06 पुल पुलिया ध्वस्त हो गये.जिसमें सीवान जिले में तीन पूल ध्वस्त हुए थे.जल संसाधन विभाग के द्वारा गोपालगंज, सीवान व सारण जिलों से प्रवाहित होने वाले छाड़ी/गंडकी नदी के प्रवाह को अविरल बनाने के साथ-साथ नदी जोड़ योजना एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के संयुक्त उद्देश्य से गंडक अकाली नाला (छाड़ी)-गंडकी-माही-गंगा नदी जोड़ योजना का कार्यान्वयन कराया जा रहा है. इस पर कुल 69.89 करोड़ रूपये खर्च करने की योजना है. इस योजना के तहत लगभग 170 किलोमीटर की लंबाई में 19 मीटर चौड़ाई तथा औसत गहराई 03 मीटर में गाद निकासी कार्य कराया जाना है. इस योजना को मार्च, 2025 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है.विभागीय उड़नदस्ता संगठन के द्वारा किये गये जांच के आलोक में यह पाया गया है कि कार्य के कार्यान्वयन के दौरान संबंधित अभियंताओं के द्वारा इस नदी पर अवस्थित पुल-पुलिया को सुरक्षित रखे जाने हेतु एहतियातन कदम नहीं उठाया गया तथा समुचित तकनीकी पर्यवेक्षण नहीं किया गया.साथ ही कार्यकारी संवेदक के स्तर से भी लापरवाही बरती गयी. इन पुल-पुलियों के क्षतिग्रस्त होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यान्वयन से संबंधित दोषी जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को माना गया है.इसी क्रम में कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक 11 की संख्या में निलंबित किये गये हैं. बाढ़ नियंत्रण जल संसाधन विभाग गोपालगंज के मुख्य अभियंता संजय कुमार ने कहा कि शासन के स्तर पर विभागीय कार्रवाई की गयी है.इन पुलों के निर्माण जल्द शुरू होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें