22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता ट्रैक्टर चालक का शव नदी किनारे से बरामद

असांव थाना क्षेत्र के पंचबेनिया गांव से लापता युवक 30 वर्षीय मनु कुमार का शव बुधवार को पुलिस ने नदी किनारे से बरामद की. परिजनों ने बताया कि गांव के ही समीप एक चिमनी पर मनु ट्रैक्टर चलाने का काम करता था.

संवाददाता ,सीवान. असांव थाना क्षेत्र के पंचबेनिया गांव से लापता युवक 30 वर्षीय मनु कुमार का शव बुधवार को पुलिस ने नदी किनारे से बरामद की. परिजनों ने बताया कि गांव के ही समीप एक चिमनी पर मनु ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. तीन दिसम्बर की सुबह वह खाना खाने के बाद घर से चला गया. संध्या में वापस नही लौटा. काफी खोजबीन की गई लेकिन कही भी उसका पता नहीं चल सका. हमलोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से खोजबीन कर रहे थे. तभी नदी किनारे से जा रही एक महिला ने दफनाया हुआ शव का हाथ दिखा. जिसकी जानकारी गांव वालों को दी. पुलिस नदी किनारे पहुंच शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. इधर मौत के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया हैं. पुत्र की याद में उसके पिता बार बार रोते -रोते अचेत हो जा रहे थे.

युवक की किसी से नही थी दुश्मनी

परिजनों ने बताया कि युवक को किसी से दुश्मनी नही थी. उसकी हत्या किसने की और किस कारण उसकी हत्या हुई हैं. जिसकी पुलिस जांच कर रही हैं. परिजनों ने यह भी बताया कि शव काफी सड़ चुकी थी. हत्या कैसे हुई हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि मृतक चार भाइयों में दूसरा नंबर था.थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें