संवाददाता, मैरवा. थाना क्षेत्र के बरासो निवासी तुलसी यादव का शव पुलिस ने चार दिन बाद सेमरा गांव स्थित झरही नहीं के तट से शनिवार की सुबह बरामद किया. मृतक 28 जनवरी की शाम सात बजे से लापता था. वह परिजनों से यह कहकर घर से निकला था कि वह सेमरा निवासी मनावती देवी के घर जा रहा है. इधर घटना के विरोध में ग्रामीणों से मैरवा-सेमरा मुख्य मार्ग को एक घंटे के लिए जाम कर दिया. पुलिस के दबाव में ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया. जबकि कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण छह घंटे से अधिक समय तक शव को बरामद स्थल से उठने नहीं दिया. लोगों के विरोध को देखते हुए नौतन, गुठनी और दरौली पुलिस को भी बुला लिया गया . बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जाने दिया. मृतक के गले पर काला निशान दिख रहा था, जिससे ग्रामीण आरोप लगा रहे थे कि तुलसी की हत्या गला दबाकर की गयी है. ग्रामीणों का कहना था कि युवक के लापता होने के बाद उसकी पत्नी रीना देवी द्वारा 28 जनवरी को थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी मनावती देवी व उसके पुत्र को आरोपित किया था. वहीं 30 जनवरी को ग्रामीण सहित परिजन मनावती देवी व उसके पुत्र को पकड़कर थाना भी लाये थे. जहां पुलिस ने मनावती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि उसके बेटे को छोड़ दिया. जबकि 31 जनवरी को मनावती देवी कोर्ट से बेल कराकर जेल से छूट गयीं. इसी बीच शनिवार को युवक का शव झरही नदी तट पर मिला. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस समय पर जांच की होती तो युवक की हत्या से बचाया जा सकता था. घटनास्थल से पुलिस ने एक मफलर व महिला के बाल में लगने वाला जुड़ा भी बरामद किया है. चार घंटे बाद पुलिस ने मां-बेटा को किया गिरफ्तार- इधर ग्रामीणों के भारी विरोध व शव नहीं उठने देने की मांग के बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर से मनावती देवी व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह के निर्देश पर डॉग स्क्वॉयड व फॉरेंसिक टीम की मौके पर पहुंच जांच किया. हालांकि किसी नतीजे पर पहुंचे बगैर नमूना को साथ लेकर चली गयी. आरोपित के घर सेे 100 मीटर दूर है घटना स्थल- तुलसी यादव घोड़ा रखने का शौकीन था. साथ ही वह मवेशी का इलाज भी करता था. इधर तुलसी यादव का जहां से शव बराबद हुआ है, वह आरोपित मनावती देवी के घर से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर है. जबकि मृतक का गांव बरासो व आरोपित के गांव सेमरा की दूरी तकरीबन एक किलोमीटर है. माले सहित ग्रामीणों ने किया थानाध्यक्ष को हटाने की मांग- तुलसी यादव की हत्या के बाद माले कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने मैरवा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग किया है. सेमरा के पूर्व मुखिया संजय सिंह कुशवाहा, समाजसेवी शशि यादव, माले नेता मुकेश कुशवाहा सहित अन्य ने जहां घटना की कड़ी निंदा की वहीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अजित कुमार सिंह से हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए थानाध्यक्ष को हटाने की मांग किया है. बोले अधिकारी पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. घटनास्थल व आस पास के स्थानों को डॉट स्क्वायड व फारेंसिेेक टीम ने जांच कर नमूना संग्रहण किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक महिला उसके पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा. अजीत प्रताप सिंह, एसडीपीओ-2, मैरवा प्रक्षेत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है