13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचर सफाई व्यवस्था की होगी जांच: मंत्री

सोमवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई बुनियादी सवालों को लेकर जनप्रतिनिधि विभागीय अफसरों पर हमलावर दिखे.शहरी क्षेत्र में सफाई , शिक्षण संस्थाओं में फर्नीचर आपूर्ति, पीडीएस दुकानों में तौल में कम खाद्यान देने समेत अन्य कार्यों में अनियमितता का मामला सदस्यों ने उठाया.जिस पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री सह प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने कमेटी गठित कर जांच का आश्वासन दिया.उन्होंने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र के एक पुल व सड़क निर्माण का प्रस्ताव मांगा.

संवाददाता सीवान:सोमवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई बुनियादी सवालों को लेकर जनप्रतिनिधि विभागीय अफसरों पर हमलावर दिखे.शहरी क्षेत्र में सफाई , शिक्षण संस्थाओं में फर्नीचर आपूर्ति, पीडीएस दुकानों में तौल में कम खाद्यान देने समेत अन्य कार्यों में अनियमितता का मामला सदस्यों ने उठाया.जिस पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री सह प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने कमेटी गठित कर जांच का आश्वासन दिया.उन्होंने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र के एक पुल व सड़क निर्माण का प्रस्ताव मांगा. समाहरणालय स्थित अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में हुई बैठक की शुरूआत में प्रभारी मंत्री के अलावा सांसद विजय लक्ष्मी देवी व जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि पदाधिकारी विकास के कार्यों को गति देकर तय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करायें ताकि जिला अग्रणी बन सकें. उन्होंने कहा कि जब शहर में प्रवेश किया तो देखा कि नगर परिषद सीवान क्षेत्र काी सफाई व्यवस्था लचर हो गयी है. सड़क पर जगह-जगह कूड़ा कचरा लगा हुआ है. प्रभारी मंत्री ने कार्यपालक पदाधिकारी से पूछा कि सफाई की व्यवस्था क्यों बिगड़ गयी है. उन्होंने बताया कि ढाई माह पहले ही यहां पर आया हूं और एजेंसी द्वारा कार्य सही नहीं करने पर उसे हटा दिया गया है और अभी वैकल्पिक रूप से सफाई कराया जा रहा है. प्रभारी मंत्री ने जल्द से जल्द सफाई को दुरुस्त करने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि मैरवा की विकास के लिए ग्रिड बनाने को ले जिला से प्रस्ताव भेजा जाये. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को सीवान शहर के सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण और आंदर ढाला के चौड़ीकरण को ले पत्र लिखने को कहा. गोरेयाकोठी के विधायक देवेश कांत सिंह ने कहा कि पूरे जिले में सरकारी विद्यालयों में बिना टेंडर के ही गुणवत्ता विहीन बेंच की खरीद की गयी है. विद्यालयों में टाइल्स लगाये जा रहे है तो कहीं यह कार्य अधूरा है. जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों और ड्रेसर की भारी कमी व मैरवा का मुख्य नाला की समस्या के कारण नगर पंचायत क्षेत्र जलमग्न होने का मामला उठाया. मौके पर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता विधायक सत्यदेव राम, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, अफाक अहमद, नगर परिषद के सभापति सेंपी देवी, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे. वजन कर एसएफसी गोदाम से नहीं मिलता है खाद्यान्न पीडीएस दुकानदारों को वजन कर एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न नहीं मिलता है. अगर कोई दुकानदार वजन का बात कहता है तो गोदाम के सहायक प्रबंधक और संवेदक द्वारा धमकी दी जाती है कि जांच कराकर दुकान बंद करा दिया जायेगा. यह बात गोरेयाकोठी विधायक ने बैठक में रखी. उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानदारों को 42 से 45 किलो वजन का ही बोरा दिया जाता है. विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में टीम बनाकर जांच करायी जाय. किसी भी गोदाम पर तराजू का लाइसेंस तक नहीं है. प्रभारी मंत्री से कहा कि गोरेयाकोठी और बसंतपुर प्रखंड के बिहार राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक के द्वारा लूट मचा है. वजन कम देने से पीडीएस दुकानदार परेशान है. यह भी जानकारी दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस कनेक्शन लेने व गैस चूल्हा खरीदने में भी गड़बड़ी की गयी है. कम दाम का चूल्हा खरीद कर अधिक बिल दिखाया जा रहा है. साथ ही एक ही एजेंसी से कनेक्शन दिलाया जा रहा है. जो जांच का विषय है.कहा कि जिला परिषद में बिना एनओसी के ही योजना पास होता है. इस सवाल पर सदन में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि जिला परिषद की कोई भी योजना एनओसी लेने के बाद ही पास होती है. लेकिन जिप के जमीन पर बड़े-बड़े भवन बनते है तो एनओसी नहीं लिया जाता है. दरौली क्षेत्र के एक दर्जन से विद्यालय भूमिहीन दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक विद्यालय ऐसे है. जो अभी भी भूमिहीन है. प्रशासन को सूची उपलब्ध कराने पर भी कोई पहल नहीं हुआ. महाराजगंज के सांसद ने महाराजगंज कन्या मध्य विद्यालय का मामला उठाया. साथ ही महाराजगंज में गिरे पुल की समस्या को भी रखा. एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मैरवा कन्या उच्च विद्यालय के पास न भवन है न ही भूमि है. हरेराम कॉलेज का मुख्य गेट के पास अतिक्रमण कर लिया गया है. जहां सरकारी भूमि पर घर बनाया जा रहा है. मैरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष ने मांग किया कि क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी जाये. जीरादेई विधायक ने कहा कि बैठक की जानकारी नहीं दी जाती है. लिखित रूप से और व्हाट्सएप पर दिया जाये और फोन कर भी बताया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें