संवाददाता, मैरवा. शनिवार की देर रात पुलिस ने मैरवा नगर के मेन रोड से पीछा कर एक लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. पुलिस ने चालक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है.पुलिस ने कार को थाने लाकर जांच किया तो तहखाना बनाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाया गया था. कार से पुलिस ने अंग्रेजी शराब का 950 बोतल बरामद किया है. शराब यूपी से सीवान के रास्ते होते हुए वैशाली जा रही थी. गिरफ्तार तस्करों की पहचान वैशाली जिले के प्रिंस राज और सन्नी कुमार के रूप में हुई है.पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करते हुए गाड़ी नंबर की जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि अंग्रेजी शराब के साथ चालक और तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है