लल्लू हत्याकांड में सीडीआर खंगालने में जुटी पुलिस
हुसैगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा चिमनी के समीप हुई लल्लू इमाम उर्फ तक्की हत्याकांड में पुलिस मृतक का मोबाइल सीडीआर और घटनास्थल का टावर लोकेशन खंगालने में जुटी है. इस माध्यम से पुलिस आसानी जे अपराधियों तक पहुंचे का प्रयास कर रही है.
सीवान. हुसैगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा चिमनी के समीप हुई लल्लू इमाम उर्फ तक्की हत्याकांड में पुलिस मृतक का मोबाइल सीडीआर और घटनास्थल का टावर लोकेशन खंगालने में जुटी है. इस माध्यम से पुलिस आसानी जे अपराधियों तक पहुंचे का प्रयास कर रही है. बताते चलें कि सोमवार की सुबह लल्लू इमाम उर्फ तक्की को किसी ने फ़ोन कर बुलाया था. जिसके बाद लल्लू किसी व्यक्ति के साथ सीवान जा रहा था. इसी बीच कुतुब छपरा चिमनी के समीप पहले से घात लगाए हथिेयार बंद अपराधियों ने लल्लू को दौड़कर सिर में गोली मार मौत घाट उतार दिया. मामले में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लल्लू इमाम हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है. जहां घटना के एक घंटे बाद से ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर सोमवार की रात्रि पुलिस ने हसनपुरा, सिसवन व दरौली सहित अन्य थाना क्षेत्र में भी छापामारी की. हालांकि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार नहीं हो सके. पुलिस के हाथ ल मोबाइल से कॉल रिकॉर्ड बताते चलें कि लल्लू इमाम उर्फ तक्की जब भी किसी से बात करता था तो उसका कॉल रिकॉर्ड उसके मोबाइल में हो जाता था. सोमवार की सुबह जिस व्यक्ति ने उसे फोन कर बुलाया था, उसकी भी कॉल रिकॉर्ड उसके फोन में होने की बात मृतक की बड़ी बेटी ने कही है. इसके बाद पुलिस मृतक का मोबाइल अपने साथ लेकर चली गई और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर कब किससे बात हुई, क्या बात हुई, इसकी जांच कर रही है. दो की संख्या में थे अपराधी स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक लल्लू इमाम उर्फ तक्की को गोली मार हत्या करने वाले दो अपराधी एक बाइक पर सवार थे. जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि व्यस्त सड़क होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है