12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित योजनाओं को समय पर करें पूरा : डीएम

निवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर लंबित सभी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया.

सीवान.शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर लंबित सभी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगाके पीओं ने जिले में पंचायती राज विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की प्रगति के अद्यतन प्रतिवेदन के साथ हिस्सा लिया. बैठक के दौरान पंचायती राज विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही पदाधिकारियों को जिले में प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर लंबित सभी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया. प्रखंड तथा पंचायत स्तर के कार्यालयों रोकड़ पंजी को अद्यतन करने तथा अन्य पंजियो का संधारण सही से हो यह सुनिश्चित करने हेतु भी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान कबीर अंत्येष्टि योजना पर चर्चा करते हुए एडीएसएस ने बताया कि लाभार्थियों को अब योजना के तहत मृतक के अंतिम संस्कार हेतु तय राशि पंचायत स्तर पर ही मिल जायेगी. इस हेतु उन्हें पंचायत सचिव के पास आवेदन देना होगा. अब उन्हें प्रखंड कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बैठक के दौरान यह पाया गया कि जिले में नये जलस्रोत निर्माण की प्रगति संतोषजनक है किंतु लंबित मामलों को निबटाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को ठोस कदम उठाना चाहिए. बैठक में न्यायालय में लंबित मामले को शीघ्र निबटाने, जीविका के बीओ भवन की शीघ्र मरम्मत तथा पंचायतों में शॉकपीट निर्माण के कार्य में तेजी लाने के लिए प्रखंड तथा पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा ओडीएफ प्लस योजना से संबंधित मामलों को तेजी से निबटाने को कहा गया.बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सुश्री नेहा, डीपीआरओ,निदेशक डीआरडीए सहित जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें