भू-अर्जन पदाधिकारी ने 11 क्वारेंटिन सेंटरों का किया निरीक्षण
बड़हरिया : जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के काफी मुस्तैद है. प्रशासन ऐसी कोई भी चूक से नहीं करता चाहता है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैले. इसी के मद्देनजर डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश के आलोक में वरीय पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार ने गुरुवार को हथिगाईं, लकड़ी, पकड़ी, […]
बड़हरिया : जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के काफी मुस्तैद है. प्रशासन ऐसी कोई भी चूक से नहीं करता चाहता है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैले. इसी के मद्देनजर डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश के आलोक में वरीय पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार ने गुरुवार को हथिगाईं, लकड़ी, पकड़ी, औराईं, लकड़ी दरगाह सहित प्रखंड की 11 पंचायतों में चल रहे क्वारेंटिन सेंटरों पर दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ अशोक कुमार व थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी उनके साथ थे.
के क्रम में डीएलएओ संजीव कुमार ने क्वारेंटिन सेंटर पर रहनेवाले लोगों से व उपस्थित कर्मियों से भी बात की. निरीक्षण के बाद बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा क्वारेंटिन सेंटरों के भ्रमण का निर्देश दिया गया था. सेंटरों की व्यवस्था पर वरीय पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा संतोष व्यक्त किया गया है