11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान पुलिस पर शराब तस्करों ने की फायरिंग, उत्पाद विभाग की टीम ने 149 लोगों को किया गिरफ्तार

Liquor Ban in Bihar: उत्पाद विभाग की टीम ने सीवान जिले में 90 हजार लीटर शराब के साथ कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हाजीपुर में 89 लोग गिरफ्तार हुए है. सभी शराब तस्करों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद सीवान जेल भेज दिया है.

बिहार में जहरीली शराब से हो रही लगातार मौत के बाद पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रही है. इसी बीच सीवान में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की टीम ने सीवान जिले में 90 हजार लीटर शराब के साथ कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हाजीपुर में 89 लोग गिरफ्तार हुए है. कुल 149 लोग गिरफ्तार हुए है. सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करमलीहाता के समीप पुलिस पर शराब तस्करों ने फायरिंग की है. पुलिस ने तस्करों को खदेड़ कर शराब को जब्त किया है. सभी शराब तस्करों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद सीवान जेल भेज दिया है.

शराब पकड़ने गयी पुलिस पर शराब तस्करों ने की फायरिंग

जानकारी के अनुसार सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र टड़वा हाइवे के समीप शराब की खेप को पकड़ने गयी. मुफस्सिल थाना पुलिस पर लाइनरों ने फायरिंग कर दिया. पुलिस सूत्रों की माने तो मुफस्सिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से एक स्कॉर्पियों में शराब का खेप आ रही है. इसके बाद पुलिस ने वाहन का इंतजार में खड़ी थी. पुलिस ने जब वाहन को पकड़ना चाहा, लेकिन वाहन के आगे एक बाइक पर सवार तीन युवक लाइनर का काम कर रहे थे. जब तीनों लाइनर पुलिस को देखे तो भागना शुरू कर दिया. जब पुलिस ने पीछा किया तो एक लाइनर ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बाइक चला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो लाइनर फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

हाजीपुर में 428 स्थानों पर छापेमारी, 89 लोग गिरफ्तार

हाजीपुर में छह लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद शराब धंधेबाजों के खिलाफ प्रशासन एक्शन में आ गया है. हाजीपुर जिले के महुआ राजपाकर, जंदाहा, सहदेई, जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में छह लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. इसके बाद पुलिस ने शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई के साथ-साथ जागरुकता अभियान और महादलित टोले में मेडिकल कैंप लगाये गये हैं. डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष के निर्देश पर संबंधित थाना क्षेत्रों सहित जिला के सभी 16 प्रखंडों में एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, सभी थानाध्यक्ष, आबकारी के पदाधिकारी सघन छापेमारी अभियान चला रहे हैं. इस दौरान पिछले 24 घंटे में 428 स्थानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान कुल 89 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुल 35 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें