लोकसभा चुनाव : 50 प्रतिशत बूथों पर मतदान की होगी लाइव वेबकास्टिंग
वोट देने के लिए बूथ पर लाइन में खड़े वोटर व अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती समेत सभी गतिविधियों पर वेब कैमरे की नजर रहेगी. गड़बड़ी करने का प्रयास करने वाले लोगों पर कैमरे की मदद से पुलिस अधिकारी व जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल कार्रवाई में सहयोग मिलेगा. लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी.
सीवान. वोट देने के लिए बूथ पर लाइन में खड़े वोटर व अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती समेत सभी गतिविधियों पर वेब कैमरे की नजर रहेगी. गड़बड़ी करने का प्रयास करने वाले लोगों पर कैमरे की मदद से पुलिस अधिकारी व जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल कार्रवाई में सहयोग मिलेगा. लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी. इसके लिए सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों को चिह्नित करने की प्रक्रिया जिला स्तर पर पूरी कर ली गयी है. इस बार करीब 1286 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग के लिए चिह्नित किया गया है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2571 है. मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के लिए सारी सुविधाओं को बहाल करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को दी गयी है. विद्युत विभाग के अधिकारियों को मतदान के दिन निर्बाध बिजली की आपूर्ति करने की जिम्मेदारी दी गयी है, ताकि उस दौरान किसी तरह की परेशानी न हो सके. लोस चुनाव को लेकर जिले में 25 मई को मतदान होगा. इसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से चल रही है. मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए सरकारी विद्यालयों में एमडीएम बनाने वाली रसोइया खाना बनायेंगी. प्रशासन के तरफ से सभी मतदान केंद्रों के लिए रसोईया को टैग कर जिम्मेदारी दे दी गयी है. मतदान के दिन मतदान कर्मियों को भोजन को लेकर कोई परेशानी न हो सके. इसको लेकर ही रसोइया को टैग किया गया है. चुनाव कर्मियों को नाश्ता और भोजन के लिए रुपये का भुगतान रसोइया को करना होगा. चुनाव कर्मियों को आयोग के निर्देश के आलोक में नाश्ता एवं भोजन के लिए रुपये दिये जायेंगे. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर तैनात मतदान कर्मियों को सभी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं. इसमें भोजन की व्यवस्था भी शामिल है. रसोइया द्वारा मतदान कर्मियों के लिए 24 मई की शाम में दाल, चावल, तीन रोटी व सब्जी बनायेंगी. वहीं, 25 मई को मतदान की सुबह सात बजे चाय के साथ बिस्कुट व दोपहर एक से डेढ़ बजे पूड़ी-सब्जी या चावल दाल खिलायेंगी. शाम चार बजे पकौड़ी, चाय के साथ बिस्कुट मुहैया करायेंगी. दिव्यांग मतदाताओं के साथ चलने-फिरने में असमर्थ रहने वाले मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सभी 2531 मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध हो सकें. इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं, जहां पर व्हील चेयर उपलब्ध नहीं है. वैसे मतदान केंद्रों के विद्यालय में छात्र कोष व विकास कोष से व्हील चेयर की खरीद पूरी करनी है. इसके लिए माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में उपलब्ध छात्र कोष व विकास कोष की राशि का उपयोग किया जा सकता है. साथ ही जिन बूथ वाले विद्यालयों में रैंप नहीं है, वहां अविलंब रैंप का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है.