ग्राहक सेवा केंद्रों पर लॉकडाउन का पालन नहीं

गुठनी : लॉकडाउन के दरम्यान क्षेत्र के तमाम बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों पर ग्राहकों की काफी भीड़ लगने लगी है. सरकार तथा जिला प्रशासन के लाख निर्देश के बावजूद यहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लोगों के बीच कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 1:42 AM

गुठनी : लॉकडाउन के दरम्यान क्षेत्र के तमाम बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों पर ग्राहकों की काफी भीड़ लगने लगी है. सरकार तथा जिला प्रशासन के लाख निर्देश के बावजूद यहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लोगों के बीच कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. थाना क्षेत्र के गुठनी, चित्ताखाल, केल्हरुआ, जतौर सहित कई जगहों के विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र पर उपभोक्ताओं की भीड़ शुक्रवार को देखी गयी. सीएसपी केंद्रों पर महिलाओं की ज्यादा भीड़ लग रही है, जो सोशल दूरी को समझ ही नहीं पा रही हैं. काउंटर के पास एक दूसरे से चिपक कर खड़ी रह रही है. हालांकि संचालकों ने ऐसा करने से वर्जित किया है. सीएसपी संचालकों ने कहा बैंक बंद है और सीएसपीसं बंधित बैंक ने अवकाश के तीनों दिन शुक्र, शनिवार व रविवार को खुला रख ग्राहकों को सेवा देने का संदेश दिया है.

थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने कहा पुलिस गश्त कर रही है और भीड़ को देख सबको समझा कर अलग कर रही है.पीएचसी में जांच के बना चार चिकित्सा दलहुसैनगंज. प्रखंड में कोरोना वायरस की सघन जांच के लिए पीएचसी में चार चिकित्सा दल बनाया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनरेश पाठक ने बताया कि प्रतिदिन सुबह छह बजे डॉक्टरों की टीम क्वारेंटिन सेंटर पर रहने वाले विदेश तथा दूसरे प्रांत से आने वाले लोगों की जांच कर रही है. हुसैनगंज में बाहरी 26 लोगों को रखा गया है आइसोलेशन में हुसैनगंज. प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर 16 पंचायत के मध्य विद्यालयों को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अलाउद्दीन ने बताया कि प्रखंड के पांच पंचायतों के विद्यालयों में 26 लोगों को रखा गया है.

उसमें बड़रम पंचायत में तीन, सरेयां में छह, हुसैनगंज में तीन, सहदुलेपुर में छह व हबीबनगर में आठ लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इन लोगों की जांच डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है. हबीबनगर के मुखिया हरेराम यादव तथा खरसंड़ा के मुखिया जितेंद्र यादव ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर पर रहने वाले लोगों को खाने पीने, सोने तथा दवा की व्यवस्था की गयी है. क्वारेंटिन में हो रही लोगों की नियमित जांचमैरवा. कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए प्रखंड के 18 लोगों को क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है. 18 लोग प्रखंड के बड़गांव, बड़कमंझा, कबीरपुर के है. ये सभी लोग बिहार से बाहर रहने वाले लोग है. बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रखंड के आठ पंचायतों के 18 लोगों को क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है. जिसकी नियमित जांच मेडिकल टीम द्वारा प्रितिदिन किया जाता है. सभी लोगों की स्थित सामान्य है. 14 दिन पूरा करने वाले लोगों को घर भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version