लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना अभियान का उद्देश्य

संपूर्णता अभियान के प्रगति की समीक्षा और आगामी कार्य योजनाओं को तय करने के उद्देश्य से आंदर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार कुणाल ने शनिवार को की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:33 PM

सीवान. संपूर्णता अभियान के प्रगति की समीक्षा और आगामी कार्य योजनाओं को तय करने के उद्देश्य से आंदर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार कुणाल ने शनिवार को की. बीडीओ ने कहा कि संपूर्णता अभियान के विभिन्न पहलुओं और इसके बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही गुणवत्ता में भी बेहतर बनाना है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन स्तर में सुधार हो सके. वहीं स्वास्थ्य, कृषि, जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबन और आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से रिवॉल्विंग फंड सहित शिक्षा, स्वच्छता, और बुनियादी ढांचा जैसे मुख्य बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. जुलाई, अगस्त और सितंबर यानी 100 दिन कार्य कर इसको शत प्रतिशत पूरा करना था. लेकिन जुलाई महीने में स्वायल कार्ड शत प्रतिशत बनाया गया है. जबकि गर्भधारण के बाद यानी प्रसव पूर्व जांच 95 प्रतिशत, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरण के मामले में 89 प्रतिशत, 84 प्रतिशत जीविका समूह को रिवॉल्विंग फंड लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है. वहीं एनसीडी कार्यक्रम के तहत 73 प्रतिशत मधुमेह और उच्च रक्तचाप का स्क्रीनिंग किया गया है. लेकिन सितंबर महीने में शत प्रतिशत पूरा करना है. संपूर्णता अभियान का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह एक तरह से स्थानीय लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करता है. प्रखंड की समस्याओं और जरूरतों को समझने के लिए नियमित जन सुनवाई और चर्चा सत्र आयोजित किए जाते हैं. इस प्रकार से स्थानीय लोगों की सलाह और सुझावों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाती हैं, जिससे अभियान की प्रभावशीलता में वृद्धि होती है. सरकारी प्रयासों और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रखंड में सामाजिक और आर्थिक प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएं. यह अभियान न केवल प्रखंड की तस्वीर को बदलने का प्रयास कर रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने का लक्ष्य रखता है. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमितेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद केसरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार, सीडीपीओ उषा सिंह, बीएचएम अरविंद कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम प्रमुख आनंद सिन्हा और जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विश्वकर्मा कुमार सहित कई अन्य विभागों, स्थानीय अधिकारियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version