13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 888 मामलों का हुआ निष्पादन

सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 888 मामले का निष्पादन किया गया. इसमें ग्राम कचहरी से जुड़े 62 मामलों के अतिरिक्त फौजदारी के जुड़े 462 मामले दो वैवाहिक एवं तीन क्लेम के मामलों के साथ बैंकों से जुड़े 359 मामलों का भी निबटारा हुआ.

सीवान. सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 888 मामले का निष्पादन किया गया. इसमें ग्राम कचहरी से जुड़े 62 मामलों के अतिरिक्त फौजदारी के जुड़े 462 मामले दो वैवाहिक एवं तीन क्लेम के मामलों के साथ बैंकों से जुड़े 359 मामलों का भी निबटारा हुआ. बैंकों ने लगभग दो करोड़ से अधिक का समझौता राशि लक्ष्य रखा था जिसमें अधिकांश पक्षकारों ने तत्काल अथवा किस्त में भुगतान के शर्त पर अपने मामलों का निस्तारण कराया. इसके पूर्व उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश मोहित कुमार सिंह ने पक्षकारों न्यायिक पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी से कहा कि आज का दिन मेल मिलाप का है और इसमें हमारा दायित्व बनता है कि हम सभी आए हुए पक्षकारों को निराश नहीं बल्कि उन्हें हंसते हुए भेजे. इसमें हमें अपने व्यवहार में लचीला रवैया अपनाना होगा. संघ के अध्यक्ष संभुद्धतशुक्ला संघ सचिव नवेन्दु शेखर दीपक ने भी आज के दिन नारा दिया आओ समझौता करें और समझौता के लिए पक्षकारों को प्रेरित किया. जिला न्यायाधीश मोहित कुमार, प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह, अपर जिला न्यायाधीश मनीष कुमार पांडे, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे एवं अन्य प्रत्येक बेंच में जाकर अपने सुझाव दिये.13 न्यायिक बेंच में मामलों का निष्पादन हुआ प्रत्येक बेंच में एक-एक न्यायिक पदाधिकारी क्रमशः एडीजे प्रतिभा सिंह, मनीष कुमार पांडे, राकेश कुमार पांडे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे, अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी मनोज कुमार, रवि कुमार, बबीता सिंह तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष राय, कमलेश कुमार सिंह, आशुतोष गौतम, विकास कुमार तथा सहयोग करने के लिए पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, रोहित कुमार, अनिल कुमार सिंह, ईश्वर चंद्र महाराज, ब्रजेश कुमार दुबे, परशुराम सिंह, कुमार रजनीश, मो कलीमुल्लाह, जीवनाथ पाठक, राजीव रंजन, उत्तम कुमार सिंह ने सहयोग प्रदान किया. इस अवसर पर लोक अदालत के पेशकार रंजीत दुबे, सुनीति श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, बलवंत कुमार आदि ने अपेक्षित सहयोग किया. लोक अदालत के निस्तारण के अवसर पर प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह एवं जिला न्यायाधीश मोहित कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें