लूट का विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली
,महाराजगंज. थाना क्षेत्र में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ हो गए है, अपराधियों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बघौत बाबा के समीप सोमवार की रात्रि में करीब 7.30 बजे बाइक पर सवार छह अपराधियों ने एक गोलगप्पा दुकानदार को लूट के दौरान गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.घायल गोलगप्पा दुकानदार महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा पंचायत के उपाध्याय टोला गांव निवासी मंतोष प्रसाद है.
संवाददाता,महाराजगंज. थाना क्षेत्र में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ हो गए है, अपराधियों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बघौत बाबा के समीप सोमवार की रात्रि में करीब 7.30 बजे बाइक पर सवार छह अपराधियों ने एक गोलगप्पा दुकानदार को लूट के दौरान गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.घायल गोलगप्पा दुकानदार महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा पंचायत के उपाध्याय टोला गांव निवासी मंतोष प्रसाद है. ग्रामीणों ने जख्मी दुकानदार को आनन-फानन में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंतोष प्रसाद थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ पर गोलगप्पा की दुकान लगाकर गोलगप्पा बेचा करते हैं. घटना की शाम गोलगप्पा बेच कर समान समेट कर ठेला सहित अपने घर कसदेवरा उपाध्याय जा रहा था.इसी दौरान कसदेवरा पंचायत के बघौत बाबा के समीप एक करकटनुमा अर्धनिर्मित मकान के समीप तीन बाइक पर छह की संख्या में आए अपराधियों ने गोलगप्पा दुकानदार को रोक कर हथियार दिखा कर बिक्री का 5 हजार रुपए लूट लिए. विरोध करने पर अपराधियों ने मंतोष के पैर में गोली मार दी. जिससे घायल होकर गिर गये. जानकारी के मुताबिक आसपास के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचते तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.किसी तरह परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर जख्मी से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया.उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र ही पहचान कर आगे की करवाई किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है