माले नेता के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग

दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला गांव में माले नेता जयशंकर पंडित के घर पर शनिवार की शाम करीब चार बजे दो बाइक पर सवार छह की संख्या में आये अपराधियों ने तीन राउंड उनके घर पर फायरिंग की. दो गोली उनके दरवाजे के गेट पर जा लगी.वहीं एक गोली ऊपर की तरफ फायरिंग हो गई. गोली की आवाज सुनते ही परिवार सहित आसपास के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 9:27 PM
an image

सीवान. दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला गांव में माले नेता जयशंकर पंडित के घर पर शनिवार की शाम करीब चार बजे दो बाइक पर सवार छह की संख्या में आये अपराधियों ने तीन राउंड उनके घर पर फायरिंग की. दो गोली उनके दरवाजे के गेट पर जा लगी.वहीं एक गोली ऊपर की तरफ फायरिंग हो गई. गोली की आवाज सुनते ही परिवार सहित आसपास के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. जयशंकर पंडित घर पर नहीं थे और उस समय मुख्य गेट का दरवाजा भी बंद था.र गोली चलने की खबर सुनते ही दरौंदा थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पूर्व में पंचायती करने के दौरान माले नेता पर चली थी गोली थाना क्षेत्र के सावान विग्रह टोला रामगढ़ी पर 11 फरवरी 2024 को मारपीट की पंचायती करने गये माले नेता जयशंकर पंडित पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. जिसमे अपनी जान बचाकर घर के अंदर छुप गए थे. फिर भी अपराधी जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार गोली चलाते रहे. गोली कांड के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना क्षेत्र के सावान विग्रह टोला रामगढ़ी पर दलित परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में माले नेता जयशंकर पंडित पंचायती करने गए थे. पंचायती के दौरान अपराधियों ने उन पर गोलीबारी की थी. जिसमे तीन लोग घायल हुए थे. माले नेता के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 30/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. जिस गोली कांड में नामजद एक आरोपी मोहित कुमार सिंह को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत सीवान भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version