13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माननीयों ने मतदान कर निभायी अपनी जिम्मेदारी

सीवान.लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान माननीयों ने अपने -अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी हिस्सेदारी जतायी.साथ ही लोगों से भी हर काम छोड़कर मतदान करने की अपील की.

सीवान.लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान माननीयों ने अपने -अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी हिस्सेदारी जतायी.साथ ही लोगों से भी हर काम छोड़कर मतदान करने की अपील की. निवर्तमान सांसद कविता सिंह पति अजय कुमार सिंह के साथ मतदान किया.सिसवन प्रखंड के मुड़ा गांव निवासी निवर्तमान सांसद कविता सिंह ने सुबह अपने पति जदयू नेता अजय सिंह के साथ गांव के हीं मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 93 पर पहुंच कर मतदान किया. सांसद ने राष्ट्र हित में मतदान करने की बात कही.साथ हीं लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों, बहन बेटियों, माताओं, युवाओं और बुजुर्गो से शत प्रतिशत है मतदान करने की अपील किया. वही जगदीशपुर स्थित मतदान केंद्र पर जिप सदस्य ब्रजेश सिंह,भागर गांव स्थित बूथ पर जिप सदस्य शारदा देवी, मुबारक स्थित मतदान केन्द्र पर पूर्व मुखिया पूनम तिवारी, नयागांव मे मुखिया मीरा देवी ने मतदान किया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने महाराजगंज के अपने पैतृक गांव बलिया कर्णपुरा में बने बूथ संख्या 34 पर वोट डाला.वोट डालकर बाहर निकलने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये लोग मतदान कर रहे हैं. उधर सदर विधायक व राजद से प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने अपने पैतृक गांव जियांय में मतदान किया.उधर विजय लक्ष्मी देवी अपने पति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा व अपने बेटे के साथ मैरवा के बरासो के बूथ पर मतदान करने पहुंची.इस दौरान रमेश कुशवाहा ने कहा कि मतदान हर मतदाताओं का अधिकार है.इसका अवश्य प्रयोग करें. .सीवान सदर प्रखंड के सरसा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने अपने पति शिक्षक नेता प्रोफेसर जयराम यादव और अपने पुत्री व पुत्र के साथ मतदान किया.मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद सभी लोगों ने उंगली पर लगे स्याही को दिखाया.जिप अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर हम सभी ने अपना योगदान दिया है.गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र पर विधायक देवेशकांत सिंह ने मत डाला.उन्होंने मत देने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकले और उंगली पर लगे स्याही दिखाते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण के लिए वोट किया है.दरौंदा विधायक कणजीत सिंह ने मवेशी अस्पताल स्थित बूथ पर अपने परिवार वालों के साथ मत का प्रयोग किया.सीवान सदर के पूर्व विधायक व्यास देव प्रसाद, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह सहित अन्य नेताओं ने मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें