दारोगा के साथ मारपीट मामले में 12 लोग भेजे गये जेल
जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में अवर निरीक्षक(दारोगा) विकास कुमार के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए हुई मारपीट के मामले में एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार करके शुक्रवार को जेल भेज दिया
तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में अवर निरीक्षक(दारोगा) विकास कुमार के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए हुई मारपीट के मामले में एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार करके शुक्रवार को जेल भेज दिया. जिनको जेल भेजा गया उसमे मुख्य रूप से तरवारा पुरानी बाजार के सुरेश प्रसाद जायसवाल उर्फ कबाड़ी वाला, धर्मेंद्र कुमार, अर्जुन प्रसाद जायसवाल, चंदन कुमार, रामबहाल सिंह, मुनमुन शुक्ला,अवधेश साह, उपेंद्र सिंह, ओम प्रकाश साह, मुकेश कुमार गोड, संजय यादव, एवं छोटू कुमार जायसवाल शामिल है गिरफ्तार लोगों में तरवारा पुरानी बाजार एवं उड़ियान टोला गांव के लोग शामिल हैं. यहां बताते चले कि तरवारा पुरानी बाजार के छोटू कुमार जायसवाल जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है यही युवक ने उड़ियान टोला गांव के एक लड़की से प्यार करता था इसी को लेकर बुधवार की देर रात्रि मामला गहरा गया. जिस कारण विवाद बढ़ता चला गया और दोनों गांव के बीच जमकर मारपीट गुरुवार को हो गई थी. तनावपूर्ण की स्थिति को देखते हुए जीबी नगर थाने में पदस्थापित दरोगा विकास कुमार ने मोर्चा संभाला था की इसी बीच उड़ियान टोला के एक युवक ने दरोगा विकास कुमार पर हमला बोल दिया था, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी और उन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना को लेकर घायल दरोगा विकास कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी है, जिसमें कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है. देर रात्रि तक हुई छापेमारी- पुलिस टीम पर हमला को लेकर तरवारा पुरानी बाजार एवं उड़ियान टोला गांव में एक पुलिस टीम का गठन कर फरार चल रहे अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु गुरुवार की देर रात्रि तक छापेमारी चलती रही. पुलिस के छापेमारी के चलते उड़ियान टोला गांव के लोग घर छोड़कर फरार हैं पुलिस जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है