Loading election data...

मारपीट में पार्षद समेत चार लोग घायल

महाराजगंज. शहर के जरती माई मुख्य गेट के समीप एक अल्ट्रासाउंड के संचालक सह नगर पार्षद तथा दूसरे अल्ट्रासाउंड के कर्मी आपस में भिड़ गए. मारपीट की इस घटना में नगर पार्षद सह अल्ट्रासाउंड संचालक हरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ हिरो व रितिक श्रीवास्तव तथा दुसरे पक्ष के अल्ट्रासाउंड कर्मी अजय कुमार द्विवेदी व निर्मल मल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गए

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:03 PM

संवाददाता, महाराजगंज. शहर के जरती माई मुख्य गेट के समीप एक अल्ट्रासाउंड के संचालक सह नगर पार्षद तथा दूसरे अल्ट्रासाउंड के कर्मी आपस में भिड़ गए. मारपीट की इस घटना में नगर पार्षद सह अल्ट्रासाउंड संचालक हरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ हिरो व रितिक श्रीवास्तव तथा दुसरे पक्ष के अल्ट्रासाउंड कर्मी अजय कुमार द्विवेदी व निर्मल मल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हें इलाज के लिए महाराजगंज पीएचसी में भर्ती करवाया गया. डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जहां सभी जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि शहर के दो अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालकों के बीच मंगलवार की सुबह विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गये और जमकर मारपीट और लाठी डंडे चलने लगे.जिसमें दोनों पक्ष से कुल चार लोग जख्मी हो गए.ज्ञात हो कि सोमवार को पीएचसी के मुख्य गेट पर दोनों अल्ट्रासाउंड के लोगों के बीच गाली गलौज हुआ था.वहां दोनों पक्ष एक दूसरे को देख लेने की घमकी दी गई थी.इसी बात को लेकर मंगलवार की अहले सुबह दोनों पक्ष में कहा सुनी हुई. उसके बाद जमकर खूनी संघर्ष हो गया. थाना अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में काफी समय से रंजिश चल रहा था.उसी को लेकर मंगलवार को विवाद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version