मार्गदर्शिका के हिसाब से संचालित होंगे सभी स्कूल

सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षण प्रबंधन व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षक मार्गदर्शिका जारी की है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने स्कूलों में शिक्षकों की भूमिका व दायित्व के संदर्भ में डीइओ को पत्र जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिक्षक मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:18 PM

गुठनी. सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षण प्रबंधन व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षक मार्गदर्शिका जारी की है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने स्कूलों में शिक्षकों की भूमिका व दायित्व के संदर्भ में डीइओ को पत्र जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिक्षक मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मार्गदर्शिका में अपर मुख्य सचिव ने यह विशेष रूप से कहा है कि किसी भी परिस्थिति में छात्र को शारीरिक दंड का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को भी समझाना और सिखाना है. सभी वर्ग को बेहतर बनाने के लिए ब्लैक बोर्ड कंप्यूटर, स्मार्ट क्लासेस की सुविधाओं मुहैया कराया जायेगा. निर्देश दिया गया है कि अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पूर्व इन सारी बातों का ध्यान रखें व इसे पूरा कराएं. वहीं विद्यालय प्रबंधन के दौरान क्लास शुरू होने से दस मिनट पहले शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहें. स्कूल परिसर के अंदर ई शिक्षा कोष एप से अपनी उपस्थति दर्ज कराएं, स्कूल के हेडमास्टर के साथ बैठकर उस दिन की शिक्षण योजना पर चर्चा करें, स्कूल के चेतना सत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए छात्र अनुशासन को व्यवस्थित करें. आठ पन्नों की मार्गदर्शिका की गई है जारी आठ पन्नों का शिक्षक मार्गदर्शिका जारी किया है. शिक्षक मार्गदर्शिका में स्कूलों में शिक्षकों की भूमिका व दायित्वों को पांच श्रेणियों में विभाजित कर छात्र स्वरुप, विद्यालय प्रबंधन, कक्षा प्रबंधन,छात्र प्रबंधन व अभिभावक प्रबंधन श्रेणी में बांटा गया है. इसके अनुसार, स्कूल से लेकर वर्ग संचालन के दौरान किन-किन बिंदुओं पर किस प्रकार से कार्य करना है, इसकी क्रमवार जानकारी दी गई है. इसी क्रम में शिक्षकों को छात्र स्वरुप में यह व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी छात्र स्कूल के निर्धारित ड्रेस व अपने बस्ते में स्कूल की समय सारिणी के अनुसार, सभी विषयों की किताब, नोटबुक, पेंसिल, बॉक्स व पानी का बोतल लेकर स्कूल आयें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version