मई-जून में जले 80 ट्रांसफॉर्मर

प्रचंड गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से महाराजगंज अनुमंडल में ओवरलोडिंग से ट्रांसफॉर्मर हांफ रहा है. लोड बढ़ने की वजह से ट्रांसफार्मरों का फ्यूज वायर जल रहा और फॉल्ट हो रहा है. जिससे ट्रांसफार्मर जल रहे है. प्रचंड गर्मी के कारण लो-वोल्टेज की समस्या से लोग हलकान हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:39 PM
an image

महाराजगंज. प्रचंड गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से महाराजगंज अनुमंडल में ओवरलोडिंग से ट्रांसफॉर्मर हांफ रहा है. लोड बढ़ने की वजह से ट्रांसफार्मरों का फ्यूज वायर जल रहा और फॉल्ट हो रहा है. जिससे ट्रांसफार्मर जल रहे है. प्रचंड गर्मी के कारण लो-वोल्टेज की समस्या से लोग हलकान हैं. लो-वोल्टेज के कारण आवासीय परिसरों, प्रतिष्ठानों में लगा एसी मशीन सही से काम नहीं कर रहा है. विद्युत अभियंताओं का कहना है कि अर्थिंग कमजोर होने के कारण 33 किलोवाट लाइन में 29 हजार किलोवाट, 11 केवी लाइन में 9000 किलोवाट वोल्टेज मिल रहा है. जिससे घरों और प्रतिष्ठानों में भी वोल्टेज की समस्या बताया गया है. अधिक लोड को कम करने के लिए पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (आरडीएसएस) चलया जा रहा है. ग्रिड से जुड़े पावर सब स्टेशनों में सामान्य दिनों में 90 से 100 मेगावाट बिजली खपत है, लेकिन मई-जून में प्रचंड गर्मी के कारण खपत बढ़कर 120 से 122 मेगावाट हो गया है. प्रचंड गर्मी की वजह से आवासीय परिसरों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में पंखा की जगह अब कूलर और एसी का उपयोग अधिक हो रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हर घर बिजली कनेक्शन लगने के बाद खपत बढ़कर दोगुना हो गया है.इसके अलावा निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित होने के बाद लोग में एसी का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड हो गया. इसकी वजह से बिजली लाइन में आए दिन फ्यूज जलने और फॉल्ट हो रहे हैं. मई-जून में अनुमंडल क्षेत्र में 80 ट्रांसफॉर्मर जले अधिक लोड के कारण महाराजगंज एवं बसंतपुर तथा पचरुखी विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में मई में 80 ट्रांसफार्मर जले, जिसको बदला गया है. कृषि फीडरों में 100 केवी के पांच ट्रांसफार्मर लगे कार्य एजेंसी एनसीसी के परियोजना प्रबंधक का कहना है कि पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना के तहत अब तक कृषि फीडरों में 100 केवी के पांच ट्रांसफार्मर, 63 केवी केवी के अनेक ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया है. जिले के सभी प्रखंडों में अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मर की जगह अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है,जिसमें 100 केवी के 30 ट्रांसफार्मर अबतक लगाया गया है.इसके अलावे 30 किलोमीटर में 11 केवी तार को बदला गया है और 500 किलोमीटर में एलटी लाइन में केबल लगाया गया है. बोले अधिकारी- आरडीएसएस के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश कार्य एजेंसी को दिया गया है. भीषण गरमी में लोड बढ़ा है. जिससे कुछ क्षेत्रों में फाल्ट की समस्या भी बढी है. बावजूद इसको उपभोक्ताओं तक तय मानक के अनुसार बिजली आपूर्ति का प्रयास जारी है. . प्रशांत कुमार पंडित, विद्युत कार्यपालक अभियंता, महाराजगंज डिविजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version