24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज में जल्द होगी जमीन संबंधी मुकदमों की सुनवाई

लंबे समय से महराजगंज अनुमंडल मुख्यालय पर दीवानी से संबंधित न्यायालयों के संचालन की चली आ रही मांग अब पूरा होते नजर आ रहा है.इसको लेकर महराजगंज में सभी तैयारी पूर्ण हो जाने के बाद अब यहां सुनवाई की प्रक्रिया फरवरी माह के अंत शुरू हो जाने के आसार हैं.इससे मौजूदा समय में जिला मुख्यालय के अवर न्यायाधीश व मुंसिफ कोर्ट में चल रहे तकरीबन पंद्रह सौ से अधिक मुकदमों का बोझ अब कम हो जायेगा.

संवाददाता,सीवान. लंबे समय से महराजगंज अनुमंडल मुख्यालय पर दीवानी से संबंधित न्यायालयों के संचालन की चली आ रही मांग अब पूरा होते नजर आ रहा है.इसको लेकर महराजगंज में सभी तैयारी पूर्ण हो जाने के बाद अब यहां सुनवाई की प्रक्रिया फरवरी माह के अंत शुरू हो जाने के आसार हैं.इससे मौजूदा समय में जिला मुख्यालय के अवर न्यायाधीश व मुंसिफ कोर्ट में चल रहे तकरीबन पंद्रह सौ से अधिक मुकदमों का बोझ अब कम हो जायेगा. महराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के सात थाना क्षेत्र के जमीन संबंधित मुकदमों की सुनवाई के लिए यहां कोर्ट की स्थापना की मांग पिछले दो दशक से चली आ रही थी.जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों सहित वहां स्थानीय नागरिकों के तरफ से भी आंदोलन होते रहे हैं.इसको लेकर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कोर्ट संचालन की वर्ष 2015 में ही अनुमति दे दी.इसके बाद भी भवन के अभाव में कोर्ट संचालन का मामला लटका रहा. चंद्रशेखर पुस्तकालय सह व्यवहार न्यायालय महराजगंज में फिलहाल कोर्ट के संचालन का आदेश जारी हो गया है.इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी हो चुकी है. नयी व्यवस्था के तहत महराजगंज में जमीन संबंधित मुकदमों की सुनवाई के लिये अवर न्यायाधीश व मुंसिफ कोर्ट का संचालन होगा.जहां संचालन के लिये एक दर्जन से अधिक कर्मियों की भी जल्द ही तैनाती करने की तैयारी है.इसके अलावा मुकदमों से संबंधित रिकार्ड भी एकत्रित कर लिये गये हैं.महराजगंज में नयी व्यवस्था के तहत सात थाना क्षेत्र के जमीन संबंधित विवाद की अब सुनवाई होगी.इन थाना क्षेत्रों में महराजगंज के अलावा जामो बाजार, गोरयाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, लकड़ी नबीगंज, दरौंदा शामिल है.इस नयी व्यवस्था के चलते तकरीबन 40 किलोमीटर दूरी तक के फरियादियों के जिला मुख्यालय तक आने की परेशानी दूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें