महाराजगंज. महारागंज शहर की निगरानी के लिये चिह्नित दस स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो गया है. शहरवासियों की सुरक्षा व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर हाइ क्वालिटी के करीब 10 सीसीटीवी कैमरे लगायें जा रहे हैं. अपराधियों के चेहरों के साथ साथ वाहनों के नंबर तक साफ नजर आयेंगा. शहर के सफाई व्यवस्था की भी मॉनिटरिंग की जाएगी. नपं अध्यक्ष शारदा देवी ने बताया कि नगर पंचायत के एरिया में पहले फेज में 10 कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिसपर 35 लाख 45 हजार रूपये खर्च आ रहा है. अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल-कोचिंग जानेवाली बेटियों और महिलाओं के साथ आये दिन छेड़खानी और मारपीट की घटनाएं होती थी. शहरी इलाके में जब कोई आपराधिक घटनाएं घटित होती है, तब थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी नहीं होने के कारण पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में परेशानी होती है. इसको लेकर शहर के लोगों द्वारा सीसीटीवी लगाने की मांग उठाई जाती रही थी. हाई क्वालिटी के लग रहे कैमरे- सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए नगर पंचायत के मुख्य स्थानों का चयन कर उच्च क्वालिटी वाले कैमरे लगाये जा रहे हैं. सीसीटीवी थाना में बने कंट्रोल रूम से संचालित होगा. जिसमे पुलिस आपराधिक गतिविधियों व वारदातों पर पैनी नजर रखे. 200 मीटर दूर खड़े वाहन की नंबर प्लेट होगी स्कैन कैमरे की कैचिंग पावर 500 मीटर होगी. लेकिन फोरेंसिक एंगल से 200 मीटर होगी. यानि कि जो भी वाहन दो सौ मीटर के दायरे में होगा, उसकी नंबर प्लेट भी स्कैन की जा सकेगी. नगर पंचायत शहर में विकास के साथ सुरक्षा की योजना पर काम करने में जुटा है. इसी के तहत शहर में प्रवेश द्वार, मुख्य चौक चौराहे व भीड़ वाले स्थान समेत अन्य जगहों पर सीसीटीवी लग रहा है. यहां लग रहे हैं कैमरे महाराजगंज नगर पंचायत के शहीद स्मारक चौक, कपूरी पथ, जरती माई मुख्य गेट, राजेंद्र चौक, नया बाजार मोड़, नखास चौक, रामलखन सिंह चौक, बैंक चौक समेत 10 जगहों पर सीसीटीवी लगाये जा रहें हैं. क्या कहते हैं इओ- शहर में आमजन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहे और बाजारों में हाइ क्वालिटी के कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी. हरिश्चंद्र, इओ, नगर पंचायत, महाराजगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है