सिलीगुड़ी के अनानास व महाराष्ट्र के संतरा से सजेंगे सूप
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. इस बार सीवान के ईख , सिलीगुड़ी के अन्नानास , जम्मू - कश्मीर के सेव,महाराष्ट्र के संतरा, असम के केला, नासिक की अंगुर, आंध्र प्रदेश के नारियल से अर्घ के लिए सूप सजने वाले हैं . छठ को लेकर शहर में फलों की आवक काफी बढ़ गई है
संवाददाता , सीवान . लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. इस बार सीवान के ईख , सिलीगुड़ी के अन्नानास , जम्मू – कश्मीर के सेव,महाराष्ट्र के संतरा, असम के केला, नासिक की अंगुर, आंध्र प्रदेश के नारियल से अर्घ के लिए सूप सजने वाले हैं . छठ को लेकर शहर में फलों की आवक काफी बढ़ गई है .फल कारोबारी चंदन राय ने बताया की पिछले साल की तुलना में अधिकांश फलों के कीमतों में वृद्धि हुई है . हालांकि पिछले साल की अपेक्षा अनानास अभी सामान्य दाम पर बिक रही हैं. बाजारों की रौनक बढ़ी जिले की सड़कों और बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. व्रती बाजारों में फलों एवं छठ पर्व में प्रयुक्त होनेवाले सामान की खरीदारी करते दिख रहे है. व्रत में शुद्धता का विशेष महत्व है. जो भी चीज खरीदी जाती है. व्रती उसे नंगे पांव खरीदते है. चारों तरफ फल, दउरा व कलसूप की दुकानें सज गयी है. दोपहर के बाद बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिला. पीतल के बने बर्तन की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिख रही है. टोकरी, सूप, नारियल, ईख समेत फलों की खरीदारी भी लोग कर रहें है. दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए दोपहर से ही भीड़ सब्जी मंडी, श्रद्धानंद बाजार, थाना रोड़, तेलहट्टा, राजेंद्र पथ, जेपी चौक, कचहरी रोड़ में पहुंचने लगी. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. जहां लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी जमकर की. इस दौरान बाजार से लेकर फुटपाथ पर हर जगह दुकान सजी हुई थी. ग्राहकों की भीड़ बाजार में इतनी थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. देर रात तक बाजारों में लाखों का कारोबार हुआ है. हर कोई सूप, दउरा, अदरक, मूली, ईख, नारियल, नारंगी, केला सहित अन्य सामान की खरीदारी करते नजर आ रहे थे. थाना रोड हो या राजेंद्र पथ हर जगह लोग छठ पूजा के लिये ही सामग्री की खरीदारी कर रहे थे. वहीं साड़ी सहित अन्य कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिन भर दिखा. कोसी भरने के लिए गमछे का भी मांग बढ़ गयी थी. महंगाई पर आस्था भारी छठ पूजा को लेकर काफी संख्या मे मिट्टी के बर्तन कलश, घैला, दीया, ढकना, कोसी एवं दौरा, डागरा, छैटा, सूप, सुपली, चंगेली आदि अत्यधिक मात्रा में बिक रहा है. एक तरफ महंगाई है तो दूसरी तरफ श्रद्धा और आस्था. लोगों के उमंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार भी महंगाई पर आस्था भारी है. मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा शहर के बाजारों में देखने को मिला. बाजार में दउरा, सूप, फल सहित पूजा में प्रयोग किए जाने सामान की खूब खरीद-बिक्री हुई. बाजारों में कहीं गन्ना तो कहीं कोसी भरे जाने वाले मिट्टी के पात्र बिक रहे थे. अभी व्रती सूखने वाले फलों सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी न कर अनुष्ठान के समय में लगने वाले वस्तुओं की खरीदारी ज्यादा करते देखे गये. फलों व अन्य सामग्री के दाम पर एक नजर समान वर्तमान दर केला 200-600 रुपया घौद केला (पक्का) प्रति दर्जन 40-50 केला (कच्चा) प्रति दर्जन 40-60 सेव 80-180 (प्रति किलो) सुथनी 80 रु प्रति किलो अरुई 50-60 प्रति किलो अदरख 300-350 प्रति किलो अनार 120 -150 प्रति किलो अनानास 40-50 प्रति पीस संतरा 50 -60 प्रति किलो पानी फल 50 -60 प्रति किलो गागल 20 रुपया जोड़ा नीबू 5 रुपया प्रति पीस शरीफा 40-50 रुपया जोड़ा नारियल- 30 रुपया पीस कोसी-बरहिया 100 रुपया कोसी- चौबीसा 180 रुपया कोसी-हाथी वाला 200 रुपया मिट्टी का चुल्हा – 100 रुपया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है