24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से गुंजायमान हुआ शहर, महिलायें करती रहीं जुलूस पर पुष्पवर्षा

शहर में गुरुवार को महावीरी झंडा मेले पर अखाड़ों ने महावीरी झंडा जुलूस निकाला. इस दौरान पूरा महौल जय श्रीराम व जय हनुमान से गुंजायमान रहा.

सीवान. शहर में गुरुवार को महावीरी झंडा मेले पर अखाड़ों ने महावीरी झंडा जुलूस निकाला. इस दौरान पूरा महौल जय श्रीराम व जय हनुमान से गुंजायमान रहा. शहर के मुहल्लों से जुलूस शांति वट वृक्ष के पास एकत्रित हुआ. वहां से निकलकर लक्ष्मण रेखा, बड़ी मस्जिद, शहीद सराय, थाना रोड, दरबार होते हुए जेपी चौक के रास्ते गांधी मैदान पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ. जुलूस से पहले ही प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. अखाड़ों के युवाओं ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. इस दौरान पूरा शहर केसरिया रंग से पट गया था. निर्धारित समय पर 10 अखाड़ों का जुलूस निकला. सुरक्षा की दृष्टि से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस जवान के साथ खुफिया टीम भी जुलूस के साथ चलती रही. जुलूस में भगवा ध्वज के साथ युवकों का करतब सबके आकर्षण का केंद्र रहा. जुलूस में सबसे आगे बजरंग बली की प्रतिमा थी. मुख्य प्रतिमा के पीछे बड़ी संख्या में छोटी-बड़ी हुनमान की प्रतिमाएं थीं जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शहर में उमड़ आये. घरों की छत पर महिलाएं खड़ी होकर पुष्प वर्षा कर रही थीं. अखाड़ा जुलूस को लेकर जगह-जगह मेले लगे रहे. गांधी मैदान में लगे विशाल मेले ने बच्चों को आकर्षित किया. मेले को शांतिपूर्वक महौल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी बड़ी मस्जिद के समीप बने नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहे. ड्रोन कैमरे की निगरानी में निकाला गया अखाड़ा महावीरी अखाड़ा दो बड़ी ड्रोन कैमो की निगरानी में निकाला गया. इस दौरान शांतिवट वृक्ष से लेकर बड़ी मस्जिद , थाना रोड़ सहित अन्य इलाकों में दिनभर ड्रोन कैमरा से फोटो लिए जा रहे थे. साथ ही लोगों से जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक अखाड़ा निकालने की अपील की जा रही थी. मौके पर केंद्रीय अखाड़ा समिति के सैकड़ों लोग मौजूद थे. महावीरी अखाड़ा -जुलूस के दौरान शहर के दस अखाड़ाें ने कला कौशल को प्रदर्शित किया. नौजवानों से लेकर बुजुर्गों ने लाठी भांजकर अपनी कला दिखायी. प्रदर्शन के दौरान कई लोग घायल भी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल और कैंप के समीप मेडिकल टीम के द्वारा किया गया. इस दौरान अखाड़ा नंबर एक मखदुम सराय, दो धर्मसभा, तीन सोनार टोली, चार दखिन टोला, पांच नया बाजार, छह कसेरा टोली, सात मौलेश्वरी चौक, आठ कंघवारा, नौ श्रीनगर व दस महादेवा के सदस्यों द्वारा अखाड़ा निकाला गया. इस दौरान हरेक चौक चौरहा पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट तैनात रहे. जुलूस को लेकर शहर में तरवारा मोड़ से लेकर गोपालगंज मोड़ तक वाहनों की रफ्तार थम गयी. इसके अलावा अस्पताल रोड़, स्टेशन रोड़, बबुनिया रोड़ का भी हाल यही था. बड़े वाहनों की बात दूर शहर में छोटे वाहनों का प्रवेश भी मुश्किल हो गया था. शहर में विकल्प देखकर दूसरे मार्ग से लोग बाइक से आते जाते दिख रहे थे. इससे परिचालन प्रभावित हुआ. इसके अलावा बिजली भी दस बजे रात तक पूरे शहर में गुल रहा.शांति व सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था में भी पुलिस अधिकारियों के पसीने छूटे. बड़ी मस्जिद के पास बना था नियंत्रण कक्ष महावीरी जुलूस में कोई उपद्रव न हो और शांतिपूर्वक लोग पर्व को मनाएं, इसके लिए जगह जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी थी. बडी मस्जिद के पास मुख्य नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. इसमें डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार, एसडीओ सुनिल कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी कैंप किये हुए थे. शांति वटवृक्ष के पास भी मेला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था, जिसमें पुलिस बल के जवानों के साथ मजिस्ट्रेट व महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. बड़ी मस्जिद के अगल-बगल रैफ के जवान तैनात किए गए थे. जो अखाड़ा के लोगों को आगे बढ़ते हुए कह रहे थे और रुकने नहीं दे रहे थे. शिव के जट्टा से निकल रही धारा को देखने के लिए टूट पड़े भक्त महावीर अखाड़ा के दौरान झांकियां ने लोगों का मन मोह लिया. झांकियों की प्रस्तुति को देखने के लिए भक्तों की भीड़ टूट पड़ी. अखाड़ा नंबर एक सावन सराय में भगवान शिव की जटा से निकल रही आग को देखने के लिए भक्त उमड़ पड़े. होली खेले मसाने में … के संगीत पर भक्त झूम उठे. वहीं, अखाड़ा नंबर एक में बंदरों की सेना, भक्ति जागरण व अखाड़ा नंबर दस से भी झांकियां निकाली गयी. –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें