सीवान: नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई.जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा.महिला गोपालगंज जिले के मलही मुर्गियां निवासी नगमा खातून बताई जा रही हैं.घटना के संबंध में मृतका की मां फातमा खातून ने बताया कि मेरी पुत्री का पेट में पथरी का शिकायत था.जिसके ऑपरेशन के लिए सोमवार की सुबह हमलोग अस्पताल आये. संध्या तकरीबन पांच बजे अस्पताल कर्मियों ने कपड़ा पहने के लिए दिया.तभी ऑपरेशन के लिए 30 हजार रूपये की मांग की गई.लेकिन हमलोगों ने 20 हजार रुपये ही जमा किया.रात्रि 12:30 बजे उसे ऑपरेशन के लिए ले गये और 2:00 बजे ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया.जिसके बाद पेट में दर्द होने लगा. हमलोग ने इसकी शिकायत किया. लेकिन अस्पताल कर्मियों ने बताया कि ऐसा होता है.लेकिन दर्द बढ़ता गया और कुछ देर बाद तकरीबन 4:30 बजे उसे पुनः दवा इलाज के लिए अंदर ले गये.जहां उसकी मौत हो गई और अस्पताल के कर्मी कमरे में शव को बंद कर फरार हो गये.जिसके बाद हमलोग नगमा को ढूंढने लगे लेकिन नगमा नहीं मिल सकी.हमलोगों ने हल्ला हंगामा किया. तब एक कर्मी आ कर दरवाजा खोला जिसके बाद नगमा का शव हमलोग को मिला. नगर थाना पुलिस के समक्ष हुआ समझौता बताते चलें की आए दिन शहर के किसी न किसी अस्पताल में चिकित्सकों के लापरवाही के कारण मरीजों की मौत हो जाती है.जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करने के बजाय अपने ही देख रेख में मामले की समझौता करवा देती हैं.जहां पीड़ित परिजन चाह कर भी कुछ नही कर पाते है और उन्हें न्याय नहीं मिल पाती हैं.जिसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता हैं. बच्चों का रो- रो कर बुरा हाल बताते चलें कि नगमा का दो पुत्री और दो पुत्र हैं.इधर मौत के बाद चारों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं.अपनी मां के याद में बच्चे रोते रोते अचेत हो जा रहे थे.वही मृतिका के पति गोवा में पेंट करने का काम करता है. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप इधर घटना के बाद मृतका की मां फातमा खातून ने बताया की चिकित्सक ने हमारी पुत्री का ऑपरेशन नही उसका हत्या की हैं. जब हमारी पुत्री मौत के मुंह में समा रही थी उसके बाद भी वह देखने तक नहीं आया.इधर घटना के बाद मंगलवार के देर संध्या तक पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाना में आवेदन नही दिया था. नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया की घटना की सूचना पर गये थे. दोनों लोगों ने समझौता कर लिया हैं. मामले में जब चिकित्सक मो० मंजीर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया.इधर इस मामले में सिविल सर्जन अनिल कुमार भट्ट ने बताया की इस मामले की जानकारी हमे नही हैं.यदि कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है