महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर गहना चुराया
गुठनी थाना क्षेत्र के खिरौली गांव में शुक्रवार को दो लोग साधु वेश में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके गहने और नकदी चुरा ली. खिरौली गांव निवासी सुनैना देवी ने थाने में दिए हुए अपने आवेदन में कहा है कि दो लोग योगी वेश में उसके घर पहुंचे और भोजन कराने की जिद करने लगे. बदमाशों ने पानी पीने के लिए दिया. पानी पीने की कुछ मिनट के बाद उसकी दिमागी संतुलन बिगड़ गयी.
संवाददाता. गुठनी थाना क्षेत्र के खिरौली गांव में शुक्रवार को दो लोग साधु वेश में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके गहने और नकदी चुरा ली. खिरौली गांव निवासी सुनैना देवी ने थाने में दिए हुए अपने आवेदन में कहा है कि दो लोग योगी वेश में उसके घर पहुंचे और भोजन कराने की जिद करने लगे. बदमाशों ने पानी पीने के लिए दिया. पानी पीने की कुछ मिनट के बाद उसकी दिमागी संतुलन बिगड़ गयी. उन्होंने ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि दोनों बदमाशों ने नशीले पदार्थ पिलाकर उसके सोने के झुमके, डरकश, 16 हजार नगदी, पायल की चोरी कर लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें थाना क्षेत्र के खिरौली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में दोनों आरोपियों की पहचान यूपी के मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी अब्दुल हकीम (32) और छोटे लाल (55) वर्ष के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है