पारिवारिक कलह में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी में शुक्रवार की रात्रि एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. मृतक की पहचान चाड़ी निवासी पुनीत कुमार साह के 30 वर्षीय पत्नी आसनी देवी के रूप में हुई. महिला को दो बच्चे हैं.
संवाददाता ,सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी में शुक्रवार की रात्रि एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. मृतक की पहचान चाड़ी निवासी पुनीत कुमार साह के 30 वर्षीय पत्नी आसनी देवी के रूप में हुई. महिला को दो बच्चे हैं. पति पुनीत सह ने बताया कि आसनी देवी से शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी.शुक्रवार की रात्रि मकान के प्रथम तल पर स्थित अपने बेडरूम में दोनों बच्चे मैं और पत्नी सोये हुए थे. मध्य रात्रि नींद खुली तो देखा कि उसी रूम में वह पंखे में फंदे से लटक रही हैं. जिसके बाद इसकी सूचना अन्य परिजनों को दी. इधर मौत के बाद रो -रो कर बुरा हाल हो गया हैं. इस घटना की सूचना मृतका के भाई ने स्थानीय थाना की दिया. जहां पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा सूचना पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज दी है और जांच करने में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या या आत्महत्या का राज खुलेगा. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है