Loading election data...

मैनिया बाबा मेले में नहीं बजेगा डीजे

बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में मैनिया बाबा मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर हुआ बैठक की अध्यक्षता महाराजगंज के एसडीओ अनिल कुमार एसडीपीओ राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से की. एसडीओ व एसडीपीओ ने कहा कि मेला में डीजे और अश्लील प्रदर्शन नहीं होगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:04 PM

महाराजगंज. बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में मैनिया बाबा मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर हुआ बैठक की अध्यक्षता महाराजगंज के एसडीओ अनिल कुमार एसडीपीओ राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से की. एसडीओ व एसडीपीओ ने कहा कि मेला में डीजे और अश्लील प्रदर्शन नहीं होगा.जुलूस और झंडा अखाड़ा में प्रयोग होने वाले लाउडस्पीकर को निर्धारित डिसिबल पर बजाने की बात कही गई. शहर में बिजली व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, टूटे सड़कों के मरम्मति पर चर्चा की गई. फायर बिग्रेड गाड़ी को व्यवस्थित रखने, मेला के विधि-व्यवस्था को पर नजर रखने के लिए 5 नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्णय लिया गया . विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरा लगाने पर जोर दिया गया. नगर पंचायत के ईओ हरिश्चंद्र ने सभी चौक पर सीसी टीवी कैमरा 20 फुट ऊंचा पोल पर लगाने का आश्वासन दिया. शहर के विभिन्न रास्तों में नाली के स्लैब का टूटने का मामला भी बैठक में छाया रहा. सड़क के बीचो-बीच नाले के स्लैब को टूटना गंभीरता से लिया गया. इसके मरम्मत के लिए नगर पंचायत के ईओ को आवश्यक निर्देश दिया गया . बैठक में बीडीओ विन्दु कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार, थाना अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, सचिव अशोक गुप्ता, प्रमोद रंजन, शक्ति शरण,नप के पूर्व अध्यक्ष नागमणि सिंह, सत्येन्द्र यादव,ललन प्रसाद, बलिराम प्रसाद बली,अभय कुमार सिंह,सीओ जितेन्द्र कुमार,दरौदा सीओ पुनम दीक्षीत, दारौंदा थानाध्यक्ष छोटे कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version