संवाददता, सीवान. जिला के पश्चिमी क्षेत्रों में बिजली की जरूरत पूरा करने के उद्देश्य से मैरवा प्रखंड में पावर ग्रिड स्टेशन की स्थापना की जायेगी. जिस पर तकरीबन 600 करोड़ रूपये की लागत आयेगी. 200 एकड़ में स्थापित होने वाले इस पावर ग्रिड सब स्टेशन के लिए जमीन चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जमीन चयन को लेकर शनिवार को जिला पदाधिकार मुकुल कुमार गुप्ता सेवतापुर पंचायत के भरौली गांव के समीप व मुडियारी पंचायत के मुड़ियारी में पूर्व से चिन्हित सरकारी जमीन का निरीक्षण किया. माना जा रहा है कि पावर ग्रिड स्टेशन के बन जाने से दरौली, गुठनी व मैरवा में लो-वोल्टेज की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी. साथ ही इससे लगभग दो लाख की आबादी सीधे रूप से लाभान्वित होगी. कार्यपालक अभियंता विद्युत यशवंत कुमार ने बताया कि लगभग 600 करोड़ से बनने वाले पावर ग्रिड स्टेशन के लिए लगभग 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि बनने वाले पावर ग्रिड स्टेशन के लिए 220 केवी का लाइन कटसा (अमनौर) से आएगा तथा इस पावर ग्रिड स्टेशन से 33 केवी का 10 वेव निकाला जाएगा. बताते चलें कि मैरवा में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, मॉल, थियेटर आदि का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. आने वाले समय में बढ़ते हुए विद्युत की मांग को इस पावर ग्रिड सब स्टेशन के जरिए पूरा किया जाएगा और निर्वाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. वहीं एडीएम उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मैरवा में बियाडा की जमीन पर सरकार द्वारा इंडस्ट्रियल हब बनाये जाने की भी योजना है. जिसमें विभिन्न तरह के कल-कारखाने लगाये जाएंगे. इन सभी कल-कारखाने को इस पावर ग्रिड सब स्टेशन से निर्वाध विद्युत आपूर्ति में काफी मदद मिलेगी. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि पावर ग्रिड सब स्टेशन के बन जाने के पश्चात जिले में विकास के नये अध्याय की शुरुआत होगी. इससे विभिन्न तरह के विकासात्मक कार्य इस इलाके में शुरू हो सकेगा. इससे सीधे तौर पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और पूरे क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि भी आएगी. विद्युत कटौती, कम वोल्टेज की समस्या आदि से पूर्णतया निजात इन क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को मिलेगी. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, डीसीएलआर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकरी कन्हैया कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय भास्कर चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है