9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैरवा में बनेगा 220 केवी का पावर ग्रिड

मैरवा. प्रखंड में पावर ग्रिड स्थापित करने की विभागीय स्वीकृति मिल गयी है.इससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में बड़ा सुधार होगा. निर्माण को विभाग से हरी झंडी मिलते ही अब जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है.मौजूदा समय में सीवान ग्रिड से मैरवा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जाती है.ऐसे में नया ग्रिड बनने की स्थिति में बिजली आपूर्ति में आनेवाली कठिनाइयों में काफी हद तक सुधार होगा.

संवाददाता,मैरवा. प्रखंड में पावर ग्रिड स्थापित करने की विभागीय स्वीकृति मिल गयी है.इससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में बड़ा सुधार होगा. निर्माण को विभाग से हरी झंडी मिलते ही अब जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है.

मौजूदा समय में सीवान ग्रिड से मैरवा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जाती है.ऐसे में नया ग्रिड बनने की स्थिति में बिजली आपूर्ति में आनेवाली कठिनाइयों में काफी हद तक सुधार होगा.बिजली कंपनी ने मैरवा में 220 केवी का पावर ग्रिड स्थापित करने के लिए आदेश दिया है. पावर ग्रिड निर्माण के लिए 20 एकड़ भूमि की जरूरत है. इसको लेकर बिजली कंपनी के एसडीओ नेहाल श्रीवास्तव और कनीय अभियंता हामिद अंसारी ने सीओ राहुल कुमार से भूमि उपलब्ध कराने को लेकर पत्र लिखा है. इसके बाद प्रखंड क्षेत्र में सरकारी भूमि की तलाश शुरू हो गयी है.सीओ द्वारा भूमि उपलब्ध कराने के बाद पावर ग्रिड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है. वही मैरवा में पावर ग्रिड बनने से लोगों को 24 घंटे बिजली मिलना शुरू हो जायेगा.इससे मैरवा सब डिवीजन में 80 हजार से अधिक उपभोगताओं को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही बार बार ब्रेक डाउन की समस्या से निजात मिलेगा.मैरवा के अलावा हथौजी, तितरा और नौतन में विद्युत आपूर्ति बेहतर हो जायेगा. सीओ राहुल कुमार ने बताया कि ग्रिड निर्माण के लिए हल्का कर्मचारी को सरकारी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दे दिया गया है. जैसे ही भूमि मिलने पर बिजली विभाग को हंस्तांरित कर दिया जायेगा.

बिजली कटौती से मिलेगी राहत

सीवान ग्रिड से 25 किलोमीटर व लौकिपुर से 30 किलोमीटर से अधिक दूरी के कारण तेज हवा व बारिश में मैरवा पावर सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति करने में परेशानी होती है .जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.मैरवा में ग्रिड के निर्माण के बाद उपभोक्ताओं और बिजली कर्मियों को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें